रायपुर

सीएम बघेल की सीख-बयानों में शिष्टाचार का पालन बीजेपी को करना चाहिए
27-Oct-2023 7:32 PM
सीएम बघेल की सीख-बयानों में शिष्टाचार का पालन बीजेपी को करना चाहिए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 अक्टूबर। शुक्रवार को रायगढ़ रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने राजस्थान में ईडी की कार्रवाई पर निशाना साधा।सीएम ने कहा कि भाजपा बौखला गई है। राजस्थान में बुरी तरह से हारने

वाले हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के बयान पर  बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि शिष्टाचार का पालन बीजेपी को करना चाहिए। सोनिया गांधी भी प्रधानमंत्री की बहू हैं उनके बारे में क्या-क्या बोला है। भाजपा वाले किन-किन शब्दों का प्रयोग करते हैं ?

 बघेल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जैसे बनी, बोनस देने पर मोदी ने प्रतिबंध लगाया था। रमन सिंह ने बोनस नहीं दिया, मैं देना चाहता हूं चि_ी भी लिखा हूं, केंद्र सरकार अनुमति देगी तो दो साल का बोनस भी किसानों को देंगे। बीजेपी के विकास का रॉकेट वाले वीडियो पर सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि 15 लाख रुपये सबके खाते में पहुंच गए।सबके अच्छे दिन भी आ गए, 2 करोड़ लोगों को नौकरियां भी मिल गई। घोषणा तो कोई भी कर सकता है।घोषणा और गारंटी पर भरोसा किस पर है ? 5 साल हम लोगों ने काम किया है,कांग्रेस पर भरोसा है, बीजेपी पर नहीं है।

मुख्यमंत्री ने ईडी आईटी की कार्रवाई पर केंद्रीय मंत्रियों के बयान को लेकर कहा कि सीबीआई जांच करने के लिए हाई कोर्ट गए हैं।चिटफंड घोटाले की जांच क्यों नहीं होना चाहिए ? पनामा पेपर और नान घोटाले की जांच क्यों नहीं होना चाहिए ? छत्तीसगढ़ सरकार ने महादेव ऐप के लिए लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। केंद्र सरकार पकड़ क्यों नहीं रही है, क्या सांठ-गांठ है उनके साथ ? महादेव ऐप को बंद नहीं कर रहे हैं। फैक्ट्री मालिक के साथ क्या समझौता हुआ है यह तो बताएं ?

ये कहा था रविशंकर

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद  सूरजपुर और दुर्ग  जिले के दौरे पर रवाना से पहले पत्रकारों से बातचीत की। सीएम  बघेल के  ईडी-आईटी अफसरों को कुत्ते’बिल्ली से तुलना करने पर रविशंकर ने हमला बोला है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ से एक भावनात्मक लगाव है। मैंने पहले भी कहा था, मैं यहां प्रभारी रहा हूं। यहां के कार्यकर्ताओं को, माहौल को और आपको भी जनता हूं। यहां पर मुझे अच्छा लगता है, जा रहा हूं प्रचार करने, पूरा विश्वास है। हर दिन जो स्थिति बदल रही है हम निर्णायक जीत की ओर बढ़ रहे हैं। हमारे निर्णायक जीतेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस तरह से भूपेश बघेल की टिप्पणी आई है, समानता मुख्यमंत्री को ऐसी भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए। जैसे कुत्ते घूमते हैं, वैसे ईडी के लोग घूम रहे हैं, ये कौन सी भाषा है? मालूम है ईडी से परेशानी होती है। तो भ्रष्टाचार मत करिए। यदि झूठ नहीं बोलेंगे तो परेशानी नहीं होगी, कार्रवाई नहीं होगी।

75+ के लिए मेहनत की जरूरत-  साय

बीते एक मई को कांग्रेस में शामिल हुए सीएसआईडीसी के अध्यक्ष नंदकुमार साय ने आज कहा है कि कांग्रेस के पक्ष में वातावरण है। लेकिन 75+ के लिए मेहनत की जरूरत है। दिग्गज आदिवासी नेता साय ने कहा कि सिर्फ सभाएं  नहीं जनसंपर्क भी जरूरी है। स्वयं के लोकसभा चुनाव लडऩे के इरादे पर साय ने कहा कि मैं लोकसभा चुनाव लडूगां, पार्टी निर्णय लेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news