दुर्ग

पार्सल लोकेशन एक्टिवेट करने के नाम पर ठगी
28-Oct-2023 3:01 PM
पार्सल लोकेशन एक्टिवेट  करने के नाम पर ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दुर्ग, 28 अक्टूबर।
बाहर से पार्सल आने एवं लोकेशन की वजह से डीएक्टिव होने की बात कहकर लोकेशन एक्टिव करने के नाम पर 80 हजार रुपए की धोखाधड़ी अज्ञात मोबाइल धारक ने की। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारा के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज का जांच में लिया है।

मोहन नगर थाना प्रभारी विजय कुमार यादव ने बताया कि  धर्मेंद्र सिंह निवासी ग्राम पुरावस कला, जिला मुरैना मध्य प्रदेश निवासी है। वर्तमान में वह सत्यम बेकरी स्टेशन रोड दुर्ग में काम करता है और वहीं पर निवास भी करता है। गत 16 अक्टूबर की दोपहर में वह सत्यम बेकरी में काम कर रहा था। उसी समय मोबाइल पर  अज्ञात मोबाइल धारक का फोन आया और उसने फोन पर कहा कि आपका पार्सल लोकेशन की वजह से डीएक्टिव हो रहा है। लोकेशन एक्टिव करने के लिए 5 रुपए चार्ज करना पड़ेगा, फिर आपका लोकेशन एक्टिवेट हो जाएगा । इस पर प्रार्थी ने मोबाइल धारक द्वारा दिए व्हाट्सएप नंबर पर 5 रुपए का पेमेंट किया। आरोपी द्वारा भेजे गए लिंक को ओपन करने के बाद प्रार्थी ने अपना मोबाइल नंबर, बैंक का नाम सहित यूपीआई, आरआरएन नंबर आदि भी भेजा। 

थोड़ी देर बाद प्रार्थी को मोबाइल पर मैसेज आया कि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा सिहोनिया जिला मुरैना में उसके खाते से 80  हजार रुपए निकल गए हैं। इस पर प्रार्थी को एहसास हुआ कि उसके साथ अज्ञात मोबाइल धारक ने धोखाधड़ी की है। इस पर अपने परिवार वालों से सलाह मशवरा लेने के बाद प्रार्थी ने मोहन नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news