रायपुर

बागी खड़े नहीं हो रहे, भाजपा खड़े करवा रही है-सीएम
28-Oct-2023 3:32 PM
बागी खड़े नहीं हो रहे, भाजपा खड़े करवा रही है-सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अक्टूबर।
सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस के बागी प्रत्याशियों  पर कहा कि हम सभी से बात कर रहे हैं। उसके बाद भी नहीं मानते हंै, तो अंतागढ़ (अनूपनाग)की तरह अंत में कार्रवाई का ही विकल्प है। हम चाहते नहीं किसी को निष्काशित करें। बात नहीं मानेंगे तो कार्रवाई करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि बागी खड़े नहीं हो रहे, खड़े कराए जा रहे हैं। क्योंकि भाजपा हार मान चुकी है। वह जीतने भी जैसे जोगी कांग्रेस, हमर राज, आप पार्टी, बसपा ये सभी बीजेपी के कहे अनुसार खड़े कर रहे हैं। सारे बागी इन वोट कटवा पार्टी के लोग हैं। 

सीएम ने केन्द्रीय मंत्री डॉ. मंडाविया के राज्य के अफसरों पर लगाए आरोपों पर कहा कि ईडी, और आईटी के बाद भी राज्य के अफसर डर नहीं रहे, मतलब अधिकारी निष्पक्ष काम कर रहे। इतने निष्पक्ष दूसरे प्रदेशों में नहीं हो रहा। डॉ. मनसुख हार मान चुके हैं। ये आखिरी कोशिश कर रहे है कि अधिकारियों को डराओ, धमकाओ, चाहे जैसे हो बात बन जाए।  जितने भी वोट कटवा प्रत्याशी हैं उन्हें खड़ा कराओ, कांग्रेस के वोट कटवाओ। फिर भी इन्हें सफलता नहीं मिलने वाली। घोषणा पत्र को लेकर सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने अब तक चार गारंटी दिया है। आज राहुलजी एक और गारंटी देने जा रहे हैं। भाजपा चुप क्यों बैठी है। क्यों नहीं बता रही, केवल उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे। क्या यही उनका घोषणा है। सीएम ने कहा केवल कुछ भी कहकर कांग्रेस, सरकार को बदनाम करो, सत्ता हासिल करो, और सारी संपत्ति अडानी को सौंप दो यही उनकी रणनीति है। 

सीएम ने कहा भाजपा कुछ तो घोषणा करे। सबसे पहले उनकी गारंटी पर विश्वास कौन करेगा। केन्द्र ने कहा था काला धन लाएंगे, 15-15 लाख देंगे। दो करोड़ रोजगार देंगे। कुछ नहीं हुआ। राज्य ने कहा था कि 2100 रूपए में धान खरीदेंगे। 300 बोनस देंगे। जर्सी गाय देंगे नहीं दिया। वे वादे तो करते हैं निभाते नहीं। उनकी घोषणा संकल्प पर विश्वास नहीं। जनता हमारी गारंटी पर भरोसा कर रही। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news