रायपुर

मोवा के शो रूम से तीन सोने के हार चुराने वाला कर्मचारी ही निकला
28-Oct-2023 3:35 PM
मोवा के शो रूम से तीन सोने के हार चुराने वाला कर्मचारी ही निकला

छह लाख के हार जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अक्टूबर। 
ज्वेलरी शो रूम से  सोने के तीन हार चोरी करने वाले  दुकान के कर्मचारी गिरफ्तार कर लिया गया है। इसने चार दिन पहले पंडरी  मोवा स्थित स्वरूपचन्द ज्वेलर्स दुकान में चोरी की थी। आरोपी सूरज कुमार मानिकपुरी, उसी दुकान में काम करता था।

उससे से चुराए गए तीनों हार जब्त कर लिए गए हैं। इनकी की कुल कीमत  6 लाख रूपये बताया गया है । पुलिस ने बताया कि  सेक्टर 05 टैगोर नगर  निवासी सिध्दार्थ बेगानी की स्वरूपचन्द ज्वेलर्स नाम से ज्वेलरी दुकान मोवा में है।  24 अक्टूबर को दशहरा पर्व होने से दुकान को दोपहर करीबन 2  बजे बंद कर घर चला गया। अगले दिन सुबह करीब 11.00 बजे  दुकान  का कर्मचारी देवेन्द्र निर्मलकर दुकान खोलने गया। तो देखा कि दुकान के शटर में लगा ताला नहीं था तथा सेन्ट्रल लॉक खुला था। काउंटर के डिस्प्ले का कांच टूटा था जिसमें लगे  सोने के 3 हार नहीं थे। देवेंद्र की सूचना पर सिध्दार्थ दुकान पहुंचने के बाद  अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पंडरी में धारा 457, 380 भादवि. का अपराध दर्ज कराया। 

इसके बाद  क्राईम यूनिट, पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम ने पड़ताल शुरू की।  दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों से पृथक - पृथक पूछताछ की। एक  कर्मचारी सूरज कुमार मानिकपुरी(24) पूछताछ करने पर बार - बार अपना बयान बदल रहा था।  सूरज मूलत: निवासी ग्राम पाड़ाभाट थाना खरोरा रायपुर। और वह सिद्धार्थ बेगानी के मकान टैगोर नगर में ही रह रहा था।उससे  कड़ाई से पूछताछ करने पर  अंतत: चोरी  स्वीकार की। सूरज  को गिरफ्तार कर उससे चोरी 3  हार  जप्त कर  धारा 381 भादवि. भी जोड़ी गई है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news