रायपुर

बृजमोहन की चुनौती-दम है तो घोषणा करें कि प्रायवेट स्कूल, कॉलेज के बच्चों की फीस माफ करेंगे
29-Oct-2023 7:07 PM
बृजमोहन की चुनौती-दम है तो घोषणा करें कि प्रायवेट स्कूल, कॉलेज के बच्चों की फीस माफ करेंगे

राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ के बारे में एबीसीडी नहीं मालूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 अक्टूबर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राहुल गांधी पर सीधा हमला किया है । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ के बारे में एबीसीडी नहीं मालूम है। वो वही बोल रहे हैं जो उनसे बुलवाया जा रहा है । आदिवासियों को भाजपा की सरकारों मे चरण पादुका, साड़ी, बच्चों को निशुल्क किताबें, ड्रेस, बेटियों की शादी के लिए पैसा, 4 हजार रूपए तो बोनस देते थे। भाजपा सरकार के वक्त वो 15 दिन पत्ता तोड़ते थे अभी एक ही दिन।

बड़े बजट के केंद्रीय विभागों में एक भी ओबीसी,दलित अफसर न होने के राहुल के आरोप पर अग्रवाल ने कहा कि अफसर कांग्रेस के जमाने में नहीं थे। क्या अफसरों की नई भर्ती हुई है। दरअसल राहुल देश को जातिवाद में बांटने का काम कर रहे हैं। राहुल की कल की घोषणाओं पर कहा कि भाजपा के शासन में 18 लाख बोरी तेंदूपत्ता खरीदते थे, ये लोग 10 लाख बोरी खरीद रहे। हम बोनस के 4000 रुपए देते थे। बच्चों की पढ़ाई, शादी के लिए पैसा देते थे। मृत्यु पर इंश्योरेंस,पैरों में  कांटे न गड़े उसके लिए चप्पल, साड़ी देते। इन्होंने सब बंद कर दिया ।एक प्रश्न पर अग्रवाल ने कहा कि सोनिया आ जाए, प्रियंका आ जाए। राहुल के मुंह से झूठी घोषणाएँ करवा से। इनकी हार तय है। यह बताएं केजी से पीजी तक फ्री पढ़ाई,कैन सी नई घोषणा है। अभी नहीं है किया। फ्री एजुकेशन तो बरसों से है। इनमें  दम है तो घोषणा करें कि प्रायवेट स्कूल, कॉलेज में पढऩे वाले बच्चों की फीस माफ करेंगे। घोषणा पीएससी घोटाले की जांच की करें। लाखों बच्चों और उनके माता पिता भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

दूसरी ओर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि गंगाजल हाथ में लेकर सीएम ने शराब बंदी की घोषणा की थी। वादाखिलाफी की। इनके छत्तीसगढिय़ावाद का दंभ भरने वालों की हवा निकल गई है। यहां उनको एक भी योग्य नेता नहीं मिला जो राज्यसभा में बाहरी लोगों को भेजा। इनका आवरण उड़ गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news