रायपुर

चुनाव ड्यूटी लगाने में वरिष्ठता की अनदेखी
30-Oct-2023 4:33 PM
चुनाव ड्यूटी लगाने में वरिष्ठता की अनदेखी

फेडरेशन ने की कलेक्टर से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 अक्टूबर।
राजधानी के कर्मचारी संगठन लगातार शिकायत कर रहे हैं कि चुनाव ड्यूटी लगाए जाने पर लगातार प्रश्न चिन्ह उठा रहे हैं। पहले तृतीय वर्ग के जिला अध्यक्ष ने आपत्ति की थी और अब फेडरेशन ने कलेक्टर और डीआरओ को पत्र लिखा ध्यानाकृष्ठ कराया है। फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने कहा है कि अधिकारी / कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी लगाने में पद एवं वरिष्ठता का ध्यान नहीं रखा गया है। विभागाध्यक्ष कार्यालय के विभागों के वरिष्ठ प्रथम श्रेणी अधिकारी जो कि अतिरिक्त संचालक एवं संयुक्त संचालक संवर्ग के है को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है, जबकि इनके विभाग के मैदानी अमले जो कि कनिष्ठ द्वितीय श्रेणी अधिकारी है को जोनल अधिकारी / सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी तरह रायपुर जिले में कई शिक्षक / सहायक शिक्षक / सहायक ग्रेड 2 / सहायक ग्रेड 3 की ड्यूटी पीठासीन अधिकारी बनाए गए है, जबकि कई प्राचार्य / सहायक प्राध्यापक / राजपत्रित अधिकारी को मतदान अधिकारी 1 के रूप में नियुक्ति किया गया है।

भारत  चुनाव आयोग ने  जारी रिटर्निंग ऑफिसर के लिए हैसबुक के कंडिका- 321 (प) में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि, च्च्निर्वाचन ड्यूटी देते समय अधिकारियों की वरिष्ठता का समुचित ध्यान रखा जाए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि किसी वरिष्ठ अधिकारी को उसके कनिष्ठ अधिकारियों के अधीन ड्यूटी पर न रखा जाए।

लेकिन रायपुर जिले में जिन अधिकारी / कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है उसमें इन  निर्देशों का पालन नहीं किया गया है।  जिला निर्वाचन कार्यालय ने वरिष्ठ पद पर कार्यरत अधिकारियों का कनिष्ठ पद पर कार्यरत अधिकारियों को अधीन ड्यूटी लगाकर वरिष्ठ अधिकारियों को अपमानित करने एवं उनके गरिमा को कम करने का प्रयास किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news