रायपुर

ब्राह्मण समाज ने शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया
30-Oct-2023 5:03 PM
ब्राह्मण समाज ने शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति ने शरद पूर्णिमा समारोह आयोजित किया। मुख्य अतिथि विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि समाज के विकास के लिए संगठित होकर प्रयास करना आवश्यक होता है । निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि एक दूसरे से सहयोग की भावना ही हमारी सफलता का आधारशिला है। छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन के अध्यक्ष एवं आयोजन समिति के ज्ञानेश शर्मा ने कहा यह समाज के लोगों को एक जगह इक_ा करने और सामाजिक एकजुट का जरिया है। 

इस वर्ष तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन छत्तीसगढ़ के सभी ब्राह्मण समाज द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। इस अवसर पर विप्र  प्रबंध प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी एवं छत्तीसगढ़ी केंद्रीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष विनय तिवारी ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके उपरांत शक्ति विप्र महिला मंडल के सदस्यों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों के बेहतरीन प्रस्तुति के साथ बड़ों ने भी शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कुमारी सिद्धि शुक्ला,  श्रेया पांडे, रिद्धि शुक्ला, वृद्धि शुक्ला ,परिधि तिवारी ,समृद्धि शर्मा, पीहू ,आशी शर्मा ,अक्षिता, पलक शर्मा, झरना तिवारी एवं शवानी तिवारी के आकर्षक नृत्य  ने लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर किया। योग नृत्य द्वारा विभिन्न योगासन का प्रदर्शन किया। संकर्षण मिश्रा ने गिटार पर शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर श्रीमती संध्या रानी शुक्ला का कविता पाठ ने खूब वाहवाही लूटी ।मंच का संचालन संजिकता शुक्ला ने किया । शक्ति महिला मंडल के सदस्य अध्यक्ष प्रीति शुक्ला, उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम शर्मा, भारती किरण शर्मा, सुषमा ध्रुव तिवारी,  सुनीता मिश्रा एवं सरिता  तिवारी ने कार्यक्रम आयोजन में अपनी भूमिका का निर्वहन  किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news