रायपुर

महादेव सट्टे की रकम का लेनदेन करने वाले गिरोह के छह लोग भिलाई-मरवाही से गिरफ्तार
30-Oct-2023 5:04 PM
 महादेव सट्टे की रकम का लेनदेन करने वाले गिरोह  के छह लोग भिलाई-मरवाही से गिरफ्तार

7  मोबाईल फोन,  1 पासबुक, 4  एटीएम कार्ड, 1 चेकबुक 2  सिमकार्ड  जब्त 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 अक्टूबर।
महादेव ऑनलाईन सट्टा एप को आपरेट करने   में पैसो के लेन-देन के लिए  एकाउंट खुलवाने और उपलब्ध कराने वाले आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके सरगना देवेश सिंह चौहान के साथ ये लोग झांसे में लेकर  बैंक खाता खुलवाता और खातेदार की।  बिना जानकारी के सट्टे के लेन-देन में उपयोग करता धा ।

इनसे 7 मोबाईल फोन, 1 पासबुक, 4  एटीएम कार्ड, 1 चेकबुक और 2  सिमकार्ड  जब्त किए गए हैं। आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक पुलिस ने धारा 420, 120बी  भा.द.वि. एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 एवं 8 का अपराध दर्ज किया है ।

आमापारा आजाद चौक निवासी, सीसीटीवी कारोबारी दुर्गेश जायसवाल ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।  देवेश सिंह चौहान नाम के युवक ने को बताया गया कि वह सरकारी कार्यो के सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगाने का टेंडर प्राप्त कर कार्य करता है तथा शेयर से संबंधित ब्रोकरी का भी कार्य करता है जिसमें अच्छी कमाई हो जाती है। परन्तु उक्त कार्य करने क उसके पास कोई भी प्रायवेट प्रोपराईटर फर्म नहीं है क्योंकि उसके पुराने लोन की पूर्ति नहीं होने के कारण बैंक में उसका सिबिल रिकार्ड सही नहीं होने से उसे फर्म से संबंधित दस्तावेज प्राप्त नहीं हो पा रहे है। इसलिए काम काज थोडा ठीक नहीं चल रहा है। कुछ दिन बाद में देवेश सिंह चौहान पुन: दुर्गेश से मिलने आया और अपने साथ व्यापार करने का प्रस्ताव दिया। उसने  यह बताया कि वह दुर्गेश के फर्म का उपयोग करके शेयर मार्केट  तथा सरकारी सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगाने के टेंडर में उपयोग करेगा। इसमें जो भी लाभ प्राप्त होगा उसमें वह दुर्गेश को  भी 10 प्रतिशत का मुनाफा देगा।  

देवेश सिंह चौहान की बात में विश्वास कर सोचा कि  भिलाई के क्षेत्र में भी व्यवसाय कर लाभ हो जायेगा। देवेश सिंह चौहान के बोलने पर दुर्गेश 7 अगस्त  को यश बैंक लिमिटेड शाखा सिविल लाईन रायपुर में जाकर एक चालू खाता क्र0 004763300006312 को एक खाता अपने फर्म मेसर्स मोमेन्टस फोटोग्राफी के नाम से  20000 हजार रूपये डिपाजिट कर खाता खुलवाया। इसमें से 05 हजार रूपये देवेश सिंह चौहान के द्वारा मिलकर 8 अगस्त को चालू खाता में किसी ईमरान नामक व्यक्ति से डलवाकर 25 हजार आईएमपीएस के माध्यम से भेजकर खाते में पर्याप्त बैलेंस उपलब्ध करवाया। 

दुर्गेश के  दिये 20 हजार रूपये को देवेश ने  प्रार्थी के बैंक ऑफ बडोदा  सुंदर नगर रायपुर के खाते में  आईएमपीएस के माध्यम से दिनांक 14 अगस्त को चालू खाते में शाखा सुंदर नगर रायपुर में जमा करवाया। दुर्गेश और देवेश सिंह चौहान के मध्य में व्यापार से संबंधित इकरार नामा किया था।इसमें देवेश सिंह चौहान के द्वारा दुर्गेश की फर्म का नाम गुमस्ता लाइसेंस/उधमी लाईसेंस एवं यश बैंक शाखा सिविल लाईन रायपुर के खाता क्रमांक 004763300006312 एवं डेबिट कार्ड चेक बुक तथा जिस पर चालू खाते से संबंधित मोबाईल नंबर 9244220311 को सिम सहित देवेश सिंह चौहान अपने पास रखा होना बताया गया।
 26अगस्त को दुर्गेश के मोबाईल के ई-मेल अकाउन्ट में यश बैंक से मैसेज आया जिसमें एटीएम का पिन जनरेट करना था खाते से संबंधित मैसेज आया दोपहर को दुर्गेश ने पुन: अपना ई-मेल अकाउन्ट चेक करने पर उसे अपने उक्त फर्म के यश बैंक के खाता में बहुत सारे बेनामी पैसे के आने जाने का मैसेज दिखा जिसे देखते ही यश बैंक के कस्टमर केयर में फोन कर  26 अगस्त  को दोपहर 01.38 बजे में उक्त चालू खाते को डेबिट फ्रिज करवाया गया। और उसी दिन यश बैंक सिविल लाईन रायपुर में जाकर फर्म के चालू खाते की सम्पूर्ण जानकारी ली। दुर्गेश  देवेश से पैसा आने-जाने के संबंध में पूछा गया लेकिन वह टाल मटोल करने लगा। और  10 प्रतिशत लाभ को मांगने पर आज कल कहते हुए आनाकानी कर उसे लाभांश भी नहीं दिया गया। 

देवेश सिंह चौहान, अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर दुर्गेश की  फर्म के चालू खाते की जानकारी दिए बगैर धोखे में रखकर उसके बैंक खाते को अवैध तरीके से दुरूपयोग कर पैसे का ट्रांजेक्शन कर धोखाधडी की। इस रिपोर्ट पर एण्टी क्राईम यूनिट तथा थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम ने पड़ताल शुरू की। और  देवेश सिंह चौहान 24 साल निवासी 111 शीतलापारा आर्य नगर कोहका सुपेला भिलाई को पकडक़र  कड़ाई से पूछताछ की।

देवेश ने  बताया कि वह महादेव एप के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वालों के सीधे सम्पर्क में था तथा वह लोगों  को अपने झांसे में लेते हुए उसका खाता खुलवाकर उसके खाते का उपयोग ऑनलाईन सट्टा से प्राप्त होने वाले पैसे के लेन-देन हेतु करता था। पूछताछ में देवेश ने पांच अन्  को ऑनलाईन सट्टा में पैसो के लेन-देन के लिए अपने बैंक खातों को देने के बदले में उन्हें रूपये देना बताया गया। इस पर शैलेन्द्र सिंग उर्फ सन्नी  31 साल निवासी संतराबाड़ी थाना मोहन नगर भिलाई । सियोन पाल  22 साल निवासी सेक्टर 6 सडक़ 32 थाना कोतवाली भिलाई ,रामकृपाल साहू 34 साल निवासी इन्द्रावती नगर कोहका थाना सुपेला भिलाई,हरीश वर्मा 30 साल निवासी सेक्टर 6 बी मर्केट भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग। कौशल प्रसाद लहरे  उम्र 24 साल निवासी रटगा थाना मरवाही को भी पतासाजी कर पकड़ा गया। इन सभी के विरूद्ध धारा 120बी भा.द.वि. एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 एवं 8 भी जोड़ी गई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news