रायपुर

साइबर ठगी के शिकारों को राशि भुगतान में अड़चन न डाले बैंक, पुलिस के निर्देश
31-Oct-2023 4:01 PM
साइबर ठगी के शिकारों को राशि भुगतान में अड़चन न डाले बैंक, पुलिस के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 अक्टूबर।
पुलिस अफसरों  ने राजधानी स्थित निजी और राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में एएसपी  क्राइम ने अफसरोम कोआगामी  त्यौहारों व धान खरीदी को दृष्टिगत रखते हुए कई निर्देश दिए । बैंक अफसरों से कहा गया है कि अधिक मात्रा में नगदी रकम ले जाने वाले ग्राहकों को रकम को सावधानी पूर्वक ले जाने हिदायत दें, बैंक के अंदर व बाहर तथा पार्किंग स्थल सहित बैंक के बाहर रोड को कवर करते हुए सीसीटीव्ही कैमरे का प्रॉपर ओरिएण्टशन करने तथा कैमरों को हमेशा चालू हालत व बैकअप डाटा रखने कहा गया। 

बैंक व ए.टी.एम. बूथ में 24 घंटे सुरक्षा गार्ड रखने एवं बैंक के अंदर व बाहर अनावश्यक रूप से घूमने वालों सहित संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख नजदीकी पुलिस थाना में सूचना देने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही किसी मामलें में सीसीटीव्ही फुटेज की आवश्यकता होने पर तत्काल सीसीटीव्ही फुटेज उपलब्ध कराने कहा गया, जिससे अल्प समय में आरोपियों की पहचान की जा सके। 

इसके साथ ही ऑन लाईन सायबर संबंधी अपराधों/ठगी के मामलों में पुलिस द्वारा चाही गई जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने, बैंक अधिकारियों को साईबर ठगी के मामलों में पीडि़तों को अपनी ओर से हर संभव मदद करने कहा गया। पुलिस द्वारा फाईनेंशियल व एटीएम ठगी के प्रकरणों में ठगों के खातों में गए रकम को तत्काल होल्ड करने सहित बैंकों में ठगों के खातों की राशि होल्ड राशि को पीडि़तों के खाते में बिना जटिल प्रक्रिया के आसानी से वापस कराने का आग्रह किया गया।

बैंक अधिकारियों को पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर नवीन कार्य योजना तैयार कर ठगी सहित अन्य प्रकरणों में कार्य करने कहा गय।इससे पीडि़तों को भटकना न पड़े एवं उन्हें त्वरित राहत दिया जा सके। इसके अतिरिक्त बैठक में बैंक अधिकारियों से कई अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी चर्चा किया गया।बैठक में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक गिरीश तिवारी, निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द्रा एवं रेंज साईबर थाना रायपुर निरीक्षक गौरव तिवारी तथा लीड बैंक मैनेजर अमित रंजन, एसबीआई के एसएलबीसी  डीके उपाध्याय सहित  विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news