दुर्ग

हेमचंद विवि में प्रथम पांच दिनों में 8 हजार उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकित
02-Nov-2023 2:29 PM
हेमचंद विवि में प्रथम पांच दिनों में 8 हजार उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 नवंबर।
हेमचंद यादव विवि, दुर्ग में पूरक परीक्षा 2023 से संबंधित उत्तरपुस्तिकाओं का केन्द्रीय मूल्यांकन के प्रथम 05 दिनों में लगभग 30 मूल्यांकनकर्ताओं ने लगभग आठ हजार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूर्ण कर लिया है। 

यह जानकारी देते हुए विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि 26 अक्टूबर से आरंभ केन्द्रीय मूल्यांकन के आरंभिक चरण में विषयवार महाविद्यालयों के 30 मूल्यांकनकर्ताओं को बुलाया गया है। ये मूल्यांकनकर्ता हिन्दी, अंग्रेजी, वनस्पतिशास्त्र, भौतिकशास्त्र, वाणिज्य, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, प्राणीशास्त्र, गणित, रसायन, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान, मानवशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, पर्यावरण अध्ययन आदि विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूर्णता की ओर है।

अब तक जिन विषयों की परीक्षाएं आयोजित हो चुकी हैं उनमें से लगभग 14 हजार उत्तरपुस्तिकाएं विभिन्न 46 परीक्षा केन्द्रों से विवि पहुंचना आरंभ हो गई है। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि पूरक परीक्षा 2023 में एक विषय में पूरक प्राप्त विद्यार्थियों के दो प्रश्न पत्रों की लगभग 40 हजार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है, जबकि दो विषयों में पूरक प्राप्त विद्यार्थियों की लगभग  75 हजार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है क्योंकि रसायन एवं गणित विषय में परीक्षार्थी को तीन प्रश्नपत्र हल करना आवश्यक हैं।

विवि द्वारा अपने अंतर्गत आने वाले सातों जिलें में विवि का वाहन भेजकर प्रतिदिन उत्तरपुस्तिकाएं मंगायी जा रही है। जिनका विशेषज्ञ प्राध्यापकों से शीघ्र मूल्यांकन कराया जायेगा। आज विवि द्वारा स्थापित दुर्ग जिले के 14 पूरक परीक्षा केन्द्रों से उत्तरपुस्तिकाएं विवि पहुंची।            
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news