दुर्ग

24 घंटे में 1 करोड़ 21 लाख के जेवर, 18 लाख की गुड़ाखू, 22 हजार की शराब जब्त
02-Nov-2023 3:05 PM
24 घंटे में 1 करोड़ 21 लाख के जेवर, 18 लाख  की गुड़ाखू, 22 हजार की शराब जब्त

आरपीएफ ने जनशताब्दी एक्सप्रेस से जब्त किया 58 लाख का सोना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 2 नवंबर।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग के निर्देश पर निगरानी दल ने जिले की सीमाओं पर जांच और सख्त कर दी है। जांच के दौरान 24 घंटे में 1 करोड़ 21 लाख रुपए का सोना-चांदी, 18 लाख रुपए का गुड़ाखू और 22 हजार रुपए की शराब जब्त की गई है। 

ज्ञात हो कि दुर्ग आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर खड़ी जन शताब्दी एक्सप्रेस में सफर कर रहे दो लोगों के पास से 58 लाख की सोने की ज्वेलरी सहित बड़ी मात्रा में आर्टिफिशियल ज्वेलरी जब्त की है। दुर्ग जिले में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। सारे सामान चुनावी होने के संदेह पर जब्त किए गए हैं। इनमें से किसी भी सामान के दस्तावेजी साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराए गए। इसके आधार पर पुलिस ने धारा 102 के तहत जब्ती कार्रवाई की है।

गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आते ही आयोग की जांच तेज हो गई है। निगरानी दलों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 24 घंटे के अंदर 63 लाख रुपए से ज्यादा की सामग्री पकड़ी है, जिसमें सोना-चांदी समेत अन्य समान जब्त किए गए हैं। इसमें गुड़ाखू और शराब भी शामिल है। ट्रेन चेकिंग के दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने करीब एक किलो सोना पकड़ा, जिसकी मार्केट में कीमत 58 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस द्वारा जब्त सामान की कुल कीमत 63? लाख 35 हजार 103 रुपए आंकी गई है। इसमें एफएसटी (विशेष निगरानी) टीम द्वारा 555.670 ग्राम सोना कीमत 33 लाख रुपए शामिल है।

दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र की एसएसटी टीम ने 8 किलो चांदी पकड़ी, जिसका बाजार मूल्य 4 लाख 43 हजार रुपए है। नंदिनी थाना अंतर्गत चेकिंग करने वाली टीम ने मंगलवार शाम करीब 6 बजे सेमरिया चेकपोस्ट से गुजर रहे माल वाहक क्रमांक सीजी 04 पीए 7470  को रोका और जांचने पर 18 लाख रुपए का गुड़ाखू मिला। 275 कार्टून में गुड़ाखू भरे हुए थे। दस्तावेजी साक्ष्य नहीं मिलने पर इसे भी जब्त किया गया। 

आरपीएफ ने जन शताब्दी एक्सप्रेस में आभूषण से जुड़े दस्तावेज मांगे तो आरोपी उसे पेश नहीं कर सके। इसलिए पुलिस ने सारा सोना जब्त कर आरोपियों को दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए हैं। आरपीएफ दुर्ग के निरीक्षक एसके सिन्हा ने बताया कि बुधवार 1 नवंबर को दोपहर में उन्हें सूचना मिली थी कि रायगढ़ गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस में कुछ संदिग्ध लोग चढ़े हुए हैं। उनके पास एक बैग है, जिसमें कुछ संदिग्ध सामान भरा हुआ है। इस दौरान उन्हें वहां मौजूद दो व्यक्ति दिखे, जिनके पास एक लाल रंग का ट्रॉली बैग था। आरपीएफ ने उस ट्रॉली बैग की लोगों के सामने तलाशी ली। तलाशी लेने पर बैग के अंदर सोने से बने भारी मात्रा में आभूषण जब्त में किए गए। जब्त सोने का वजन 1 किलोग्राम और कीमत लगभग 58 लाख रुपए बताई जा रही है। जिन दो लोगों के पास ज्वेलरी जब्त की गई है वो अमृतसर पंजाब के रहने वाले हैं और बिलासपुर से गोंदिया जा रहे थे। एसके सिन्हा ने तुरंत उप निरीक्षक सनातन थानापति के नेतृत्व में एक टीम बनाई और उसे जनशताब्दी एक्सप्रेस चेकिंग के लिए भेजा। अधिकारी व स्टाफ दुर्ग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 में खड़ी जनशताब्दी में पहुंचे। उन्होंने कोच डी 5 की तलाशी ली। आरपीएफ ने दो लोगों के पास से जो सोने के ज्वेलरी जब्त की है उसमें अंगूठी, ब्रेसलेट, नाक की फुल्ली, कान की बाली शामिल है। इसके साथ ही एक दूसरे बैग में इमिटेशन ज्वेलरी जैसे नाक की फुल्ली, कान का टाप्स भी जब्त किया गया है। 
आरपीएफ ने जब्त ज्वेलरी को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए सहायक आयुक्त, राज्य कर, जीएसटी जिला नोडल, दुर्ग (छग) के सुपुर्द किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news