दुर्ग

सोने के जेवरात ले जाते 2 पकड़ाए
02-Nov-2023 3:06 PM
सोने के जेवरात ले जाते 2 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 नवंबर।
जनशताब्दी एक्सप्रेस में एक बैग में भरकर लगभग 58 लाख रुपए कीमत के सोने के जेवरात ले जा रहे दो लोगों को बुधवार की दोपहर को आरपीएफ पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आरपीएफ टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलासपुर से गोंदिया की ओर दो लोग रायगढ़ गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस क्रमांक 12069 के कोच नंबर डी 5 में बैठकर जा रहे हैं जिनके पास एक बड़े बैग में लगभग 1 किलो वजन के सोने के लाखों रुपए के जेवरात भरे हुए हैं। 

जानकारी मिलते ही आरपीएफ दुर्ग प्रभारी एसके सिन्हा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सनातन थानापति,सहायक उप निरीक्षक आरजी राय, प्रधान आरक्षक एनके राजपूत एवं प्रधान आरक्षक ए एन सोनवानी ने मौके पर पहुंचकर बैग को ट्रेन से बाहर उतारा। जानकारी के मुताबिक ट्रॉली बैग में एक-एक ग्राम सोने के 500 जोड़ी टॉप्स ,20 कैरेट सोने के 1000 टॉप्स, फुल्ली, कान की बाली, अंगूठियां जिसकी कीमत लगभग 58 लाख रुपए आंकी गई है, को जब्त किया साथ ही 3 हजार रुपए कीमत के ट्रॉली बैग को भी जब्त किया। जेवरात ले जा रहे दो लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा है और उनसे दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। आरपीएफ प्रभारी एसके सिन्हा ने कहा कि पकड़े गये लोगों से दस्तावेज मांगे गए हैं। अभी जेवरात की कीमत का सही आंकलन नहीं हुआ है एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है, जांच जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news