दुर्ग

पहले दिन 12 हजार क्विंटल से अधिक धान खरीदी
02-Nov-2023 3:36 PM
पहले दिन 12 हजार क्विंटल  से अधिक धान खरीदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 2 नवंबर। तराजू बाट की पूजा अर्चना के साथ किसानों का तिलक लगाकर धान खरीदी की आज जिले के विभिन्न उपार्जन केन्द्रों में शुरुआत की गई पहले दिन जिले में 12 हजार क्विंटल से अधिक की  धान खरीदी की गई।

खाद्य नियंत्रक सीपी दीपांकर ,जिला विपणन  अधिकारी भौमिक बघेल खाद्य निरीक्षक दीपा वर्मा ने बुधवार को करंजा भिलाई, ननक_ी एवं सिरसा पहुंचकर धान खरीदी का शुभारंभ किया।

उन्होंने इस मौके पर इन केंद्रो में धान विक्रय करने पहुंचे किसानों का तिलक लगाकर स्वागत किया पहले दिन जिले के 77 उपार्जन केन्द्रों में 417 किसानों को टोकन जारी किया गया था 368 समिति द्वारा एवं 49 आन लाइन एप से टोकन जारी हुआ था, इनमें पहले दिन समिति द्वारा जारी 293 एवं आन लाइन एप के 43 टोकन पर किसान धान विक्रय करने पहुंचे जिनसे क्रमश:11010 एवं 1640 क्विंटल धान खरीदी की गई इस प्रकार पहले दिन जिले में किसानों से कुल 12650 क्विंटल धान खरीदी की गई।

खाद्य नियंत्रक सीपी दीपांकर का कहना है कि जिन 77 केन्द्रों में टोकन जारी हुआ था, उन सभी में सुचारू रूप से धान खरीदी हुए सभी केन्द्रो खरीदी के लिए समुचित व्यवस्था पूरी कर ली गई किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत जैसी स्थिति नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news