दुर्ग

सीएम हाउस के पास से एक युवक का कार में अपहरण कर ले गए रायपुर
02-Nov-2023 3:40 PM
सीएम हाउस के पास से एक युवक का कार में अपहरण कर ले गए रायपुर

पुलिस ने 3 घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचाया

एक गिरफ्तार, 4 फरार, अपहर्ता को पकडऩे पुलिस कर्मी भी घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 2 नवंबर। रात को पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र से एक युवक को अपहरण कर रायपुर ले गए आरोपियों का पीछा करते पुलिस टीम देर रात रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र पहुंची और युवक को आरोपियों के चंगुल से बचा ले आई। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 3 फरार बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सागर गोस्वामी से पैसे के लेनदेन को लेकर आरोपी बंटी अपने 4 साथियों की मदद से उसे कार में डालकर ले गया था। यह घटना भिलाई-3 क्षेत्र में 31 अक्टूबर की रात की है, जहां सीएम हाउस के पास ही गोस्वामी परिवार का निवास है और सागर गोस्वामी यहीं निवास करता है।

बताया जा रहा है कि लेन-देन के विवाद को लेकर बंटी अक्सर सागर को धमकी देता रहता था। सागर को आरोपी बंटी के रूपये देने थे लेकिन व्यापार में नुकसान के कारण सागर रूपये नहीं लौटा पा रहा था। 31 अक्टूबर की रात में घर वापिस आने पर सागर को क्राइम ब्रांच के नाम पर फोन करके घर से बाहर बुलाया गया।

बंटी और उसके चार साथी सागर को उसी की कार में डाल मारपीट करते हुए ले जाने लगे। सागर के चीखने की आवाज सुनकर उसकी पत्नी घर बाहर आई और जब उसने अपने पति को कुछ लोगों द्वारा कार में जबरन डालकर ले जाते देखा तो सागर को बचाने के लिए कार के पीछे दौड़ी। आरोपी कार को पहले सीधे ले गए लेकिन आगे गली का रास्ता बंद देखकर कार वापस मोड़ कर सागर के घर के सामने से निकलने लगे। सागर की पत्नी और आसपास के कुछ लोग कार की ओर दौड़े लेकिन अपहरणकर्ताओं ने उन्हें कार से कुचलने की कोशिश करते हुए सागर को ले निकल गए।

 सूचना मिलते ही पुलिस घटना के मात्र 10 मिनट के अंदर पहुंच गई। सागर की पत्नी ने सागर और बंटी, दोनों का नंबर पुलिस को दिया। साइबर से सागर का फोन बंद बताया लेकिन बंटी की लोकेशन तेलीबांधा तालाब के पास मिली। पुलिस तेजी दिखाते हुए लोकेशन पर पहुंची, जहां सागर से मारपीट करते हुए बंटी अपने और साथियों को बुलाने के लिए फोन करते पकड़ा गया। मौके से उसके चारो साथी भागने में कामयाब रहे। जख्मी हालत में सागर को उसी की कार में लेकर पुरानी भिलाई पुलिस रात 3:30 के करीब वापिस आई और मुलाहिजा करके उसे सुबह घर भेज दिया गया। जानकारी मिली है कि इस घटना में अपहरणकर्ताओं को पकडऩे के प्रयास में एक पुलिस कर्मी को भी चोटें आई हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news