दुर्ग

स्टेशन पर आपराधिक तत्वों का बोलबाला
02-Nov-2023 4:17 PM
स्टेशन पर आपराधिक तत्वों का बोलबाला

दुर्ग, 2 नवंबर। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठहरने के लिए समुचित व्यवस्थापन ना होने पर प्लेटफॉर्म पर बैठने या सोने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देर रात को मौके का फायदा उठाकर आपराधिक तत्व यात्रियों के सामान पार करने में कोई कमी नहीं रख रहे हैं। स्टेशन परिसर व प्लेटफार्म पर असामाजिक तत्वों का आना रात भर लगा रहता है। ऐसे असामाजिक तत्वों पर स्टेशन पर मौजूद जीआरपी या आर पी एफ की टीम अंकुश नहीं लगा पा रही है जिसका परिणाम आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। स्टेशन पर दूर-दूर से आने वाले यात्री अधिक रात हो जाने के कारण प्लेटफार्म पर ही ठहरते हैं, तो कई लोग ट्रेन आने के इंतजार में प्लेटफॉर्म या परिसर में परिवार सहित सामान लेकर सोते या बैठे रहते हैं। रात 12 बजे के बाद असामाजिक तत्वों का बोल वाला स्टेशन परिसर एवं प्लेटफार्म पर होने लगता है और गांजा, शराब के नशे में बेखौफ होकर अपराधिक तत्व मौका पाते ही यात्रियों का सामान पार करने में पीछे नहीं रह रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही एक वृद्ध दंपत्ति के रखे सामान को अज्ञात चोर ने पार कर दिया जिसका सीसीटीवी फुटेज आने के बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है। परेशान उन बुजुर्गों की मदद स्थानीय ऑटो चालकों ने स्वयं की और उन्हें घर तक पहुंचाया। वृद्ध दंपति के बैग में उनका कीमती सामान, रकम आदि रखा हुआ था।

स्टेशन परिसर में सोने वाले कुछ लोगों का मोबाइल व अन्य सामान भी चोरी हो चुका है, परंतु बाहर से आने वाले यात्री परेशानी से बचने के लिए इसकी शिकायत करने से परहेज करते हैं। कुछ लोगों ने बताया कि रात को असमाजिक तत्व घूमते रहते हैं और सोये लोगों का सामान पार कर देते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news