दुर्ग

भिलाई के खुर्सीपार में देर रात छापेमारी, चार साल से एक मकान में बनाया जा रहा था जर्दायुक्त गुटखा
03-Nov-2023 10:38 AM
भिलाई के खुर्सीपार में देर रात छापेमारी, चार साल से एक मकान में बनाया जा रहा था जर्दायुक्त गुटखा

मशीन समेत गुटखा, कच्चा माल और रैपर जब्त

भिलाई नगर, 3 नवंबर। दुर्ग जिला के न्यू खुर्सीपार स्थित तारन शर्मा के मकान में पुलिस ने छापेमारी की है। शिकायत मिली थी कि उसके मकान में अवैध तरीके से जर्दायुक्त गुटखा बनाया जा रहा था। छापेमारी में पुलिस को मशीन समेत करीब 6 बोरी जर्दायुक्त गुटखा मिला है। मामले में पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

खुर्सीपार टीआई उमेन्द्र टंडन ने बताया कि यहां जर्दायुक्त गुटखा अवैध रुप से बनाया जा रहा था। शिकायत और पाइंट मिलने पर गुरुवार की रात करीब 11 बजे पुलिस पेट्रोलिंग टीम के साथ पुलिस टीम ने न्यू खुर्सीपार निवासी तारन शर्मा के घर पर रेड की। भीतर घर के अंदर का माजरा देख टीम भौंचक्की रह गई। यहां से पुलिस को गुटखा बनाने वाली मशीन, 6 बोरी पैकेट गुटखा और 5 बोरी रैपर बरामद हुआ है। इसके आलावा सुपाड़ी और जर्दा सहित अन्य कच्चा माल जब्त किया गया है।

आपको बता दें कि खुर्सीपार थाना से 100 कदम की दूरी पर एक मकान में जर्दायुक्त गुटखा की यह फैक्ट्री है। बताया जा रहा है कि न्यू खुर्सीपार निवासी तारन शर्मा अपने घर में ही गुटखा की मशीन लगा लिया था। ऊपर माले में पूरा परिवार रहता है औश्र करीब चार साल से विमल कंपनी के रैपर में जर्दायुक्त गुटखा का निर्माण इस घर में होता रहा है। चौकाने वाली बात यह है कि इसके पहले भी बड़े घुरंधर टीआई खुर्सीपार थाना में रह चुके हैं लेकिन उन्हें भनक तक नहीं लगी।

छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि कल रात सूचना पर खुर्सीपार टीआई ने अपनी टीम के साथ उस मकान में दबिश दी और एक मशीन, बोरियों में जर्दायुक्त गुटखा और रैपर जब्त किया है। थाना से अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news