रायपुर

ठगी का नया तरीका, कॉल फॉरवर्ड से अलर्ट किया पुलिस ने
05-Nov-2023 7:41 PM
ठगी का नया तरीका, कॉल फॉरवर्ड से अलर्ट किया पुलिस ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 नवंबर। रायपुर पुलिस ने रोजाना हो रहे ऑनलाइन ठगी को लेकर न केवल कार्रवाई कर रही है, बल्कि लोगों को अलर्ट भी। पुलिस ने आज एक ऐसा ही अलर्ट जारी किया है। इसमें कॉल फॉरवर्ड के नाम पर ठगी का नया तरीके को उजागर किया है। पुलिस के मुताबिक ठगी करने वाला किसी एक टेलीफोन कंपनी से कॉल कर आपके नंबर को वेरीफाइव करने की बात कहता है, और पलभर के लिए आपको रोककर कॉल फारवर्ड कोड के जरिए कोई पार्सल आया है कहते हुए उसके प्रीपेड होने का झांसा देकर फॉरवर्ड मोड में लेता है।

इसके बाद वाट्सएप अकाउंट हैक कर उसके जरिए ठगी कर लेता है। पुलिस ने इससे बचने के लिए कहा है कि पहले तो इस कॉल पर विश्वास न करें फिर कॉल फॉरवर्ड चेक करने के लिए (*प्त६१प्त) इस नंबर पर कॉल करें साथ ही कॉल फॉरवर्ड बंद करने के लिए भी प्तप्त००२प्त डायल नंबर की जानकारी दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news