दुर्ग

जिले में अब तक 1263 लीटर शराब व 22925 किलो महुआ लाहन जब्त
10-Nov-2023 3:30 PM
जिले में अब तक 1263 लीटर शराब व 22925 किलो महुआ लाहन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 10 नवंबर। आचार संहिता लगने के के बाद से जिले में आचार संहिता लगने के बाद 9 अक्टूबर से 8 नवम्बर  जिले में आबकारी विभाग द्वाराअब तक 1263 लीटर शराब व 22925 किलो महुआ लाहन जब्त किया गया है मामले विभाग ने एक माह में 91 प्रकरण दर्ज किए है इन मामलों में 9 वाहन की जप्ति करने के साथ ही 82 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि चुनाव के दौरान हर बार कई प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने शराब बाटे जाते है जिसके मद्देनजर आयोग के निर्देश पर राजस्व विभाग, आबकारी विभाग, सहायक व्यय प्रेक्षक तथा एफ.एस.टी. संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन, मदिरा दुकानों एवं बार, क्लबों में आकस्मिक जांच किया जा रहा कुल 4 टीम बनाई गई है जो दिन के साथ रात्रि में भी गश्त एवं जांच कर रही है  वहीं जिले में संचालित आसवनी एवं मदिरा बॉटलिंग इकाई में आबकारी अमले के साथ-साथ केन्द्रीय सशस्त्र बल के जवान तैनात किये गए । साथ ही आसवनी, मदिरा बॉटलिंग इकाई, देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों में सुरक्षात्मक एवं पारदर्शिता को बढ़ाने के दृष्टिकोण से सी.सी.टी.व्ही. कैमरे स्थापित किये गए हैं तथा इनमें 15 दिवस से अधिक का बैकअप सुरक्षित रखा जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक जब्त किए गए देशी विदेशी मदिरा, महुआ शराब, महुआ लाहन एवं वाहन का बाजार मूल्य कुल 1916145 रुपए है।

इनमें राज्य निर्मित 226515 रूपए 394 बल्क लीटर एवं अन्य राज्य निर्मित 120000 रुपए की 180 बल्क लीटर शराब है, वहीं 103380 रुपए की689 बल्क  लीटर महुआ शराब तथा 1146250 रुपए कीमती महुआ लाहन शामिल है।

सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल से प्राप्त जानकारी अनुसार आज अन्य राज्यों से आने वाली ट्रेनों एवं यात्रियों की तलाशी ली गई साथ ही आबकारी केन्द्रों ऋषि बार रेलवे स्टेशन दुर्ग, कम्पोजि़ट मदिरा दुकान डिपरापारा दुर्ग, रॉयल बार सिविक सेन्टर भिलाई, प्रीमियम शॉप सूर्या मॉल भिलाई एवं झरोखा क्लब स्मृति नगर भिलाई की सघन जाँच पड़ताल संयुक्त जाँच दल द्वारा की गई। इसके अलावा टीम ने मुख्य मार्ग पर स्थित संवेदनशील होटल, ढाबों में प्रिंस ढाबा बाईपास दुर्ग, रॉयल हवेली ढाबा बायपास दुर्ग, श्री सांई ढाबा बायपास दुर्ग, अवैध मदिरा की आशंका के मद्देनजर तलाशी की कार्य को टीम द्वारा अंजाम दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news