दुर्ग

धन्वंतरि जयंती पर आरोग्य प्रसादी भंडारा
11-Nov-2023 8:04 PM
धन्वंतरि जयंती पर आरोग्य प्रसादी भंडारा

रोग व्याधियों की मुक्ति के लिए भक्तों की रही भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमधा, 11 नवंबर। भक्तों, साधु संतों एवं जिस जगह के मिट्टी में रसायन हो ऐसे पावन भूमि धमधागढ़ में विराजमान समुद्र मंथन से प्रकट हुए 14 रत्नों का साक्षात दर्शन राज्य का प्रथम मंदिर का निर्माण होना चमत्कारिक प्रतीत होता है। दर्शनार्थियों को मिला रोग व्याधियों के कष्टों के निराकरण का आशीर्वाद।

शुक्रवार को भगवान धन्वंतरि जयंती महोत्सव में सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक पंडित देवेन्द्र शर्मा द्वारा वेदी पूजन कराया गया। दोपहर 12 बजे से रात 7 बजे तक आरोग्य प्रसादी भंडारा का लाभ मिला और रात्रि 8.30 से 10.30 तक मानस मंडली बीच चौक साहू पारा के द्वारा रामायण पाठ कराया गया।

बना हर मानव के लिए प्रेरणा श्रोत

धनतेरस में केवल भगवान धन्वंतरि के आराधना किया जाता है। जिससे सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होता है। प्रभुजी के प्रांगण में धन्वंतरि प्रशिक्षण केन्द्र एवं इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल हॉल का शुभारंभ समिति संरक्षक श्रवण गुप्ता के द्वारा किया गया। सिद्ध मनोकामना भगवान धन्वंतरि मंदिर समिति के अध्यक्ष कल्याण सिंग चौहान ने कार्यक्रम संबंधित जानकारियां दिये मन्दिर के स्थापना वर्ष 2022 में हुआ जो एक वर्ष में श्रद्धा भक्ति बढ़ा है।

इस सत्र चुनाव आचार संहिता के कारण मनोरंजन कार्यक्रम को 11 जनवरी 2024 को संस्था द्वारा हमर 36गढ़ के 36 रंग पर 36 गढ़ स्तरीय लोक नृत्यों का प्रतियोगिता रखा गया है। इस प्रतियोगिता में शैक्षणिक संस्थानों के 11 वीं 12 वीं के बच्चे एवं अन्य कला प्रतिभा रखने वाले भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10,051 द्वितीय 5,051 एवं 20 सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। निर्णायक मंडल के रूप में लोक कला में प्रसिद्धि प्राप्त कविता वासनिक,रजनी रजक, डॉ रासेश्वरी यादव एवं तरुण निषाद द्वारा निर्णय कर दो प्रतिभागी टीम को केंद्र शासित योजना छात्रवृत्ति प्रतियोगिता में भेजा जाएगा।

कार्यक्रम में धमधा थाना प्रभारी के साथ स्टाफ, विषाणु ताम्रकार,धर्मेन्द्र ताम्रकार, मनहरण लाल साहू पवन कुमार देवांगन, प्रदीप ताम्रकार ,संजय कुमार सोनी,सरोज बाला सोनी, ओ पी रजक, महावीर वर्मा, ललित जैन, मोहन लाल बाफना रायपुर, संजय कांकरिया दुर्ग, बिलासपुर, मूंगेली, भिलाई, राजनांदगांव, बेमेतरा, कवर्धा के भक्तों की उपस्थिति सहित शिक्षण समिति एवं संस्कृत विद्यालय परिवार धमधा की विशेष सेवा रही है। अंत में समिति सचिव द्वारा अभिवादन धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news