दुर्ग

जय हिंद स्पोर्ट्स के तीन मंजिला भवन में लगी आग, 50 लाख से ज्यादा स्पोर्ट्स समान खाक
14-Nov-2023 2:45 PM
जय हिंद स्पोर्ट्स के तीन मंजिला भवन में लगी आग, 50 लाख से ज्यादा स्पोर्ट्स समान खाक

4 घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन दल ने बुझाई आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 नवंबर।
मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सन्तरबाड़ी दुर्ग स्थित जय हिंद स्पोर्ट्स के तीन मंजिला भवन में मध्य रात्रि आग लग गई। इस आगजनी की घटना में तीनों ही फ्लोर में रखा स्पोर्ट्स से संबंधित सामग्री जलकर खाक हो गई। 

चार घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग के तीन वाहनों द्वारा 9 फेरे लगाकर आग पर काबू पाया। करीबन 50 लाख रुपए की सामग्री जलकर खाक होना बताया गया है। अग्निशमन दल को रबर एवं प्लास्टिक के सामानों के जलने के बाद उठ रहे धुएं के कारण आग को नियंत्रित करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग के प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मध्य रात्रि सन्तरबाड़ी दुर्ग स्थित जय हिंद स्पोर्ट्स दुकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस पर से तत्काल अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। अग्निशमन सेवा की तीन वाहनों ने घटनास्थल पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। परंतु जगह का अभाव होने के कारण बचाव कार्य में परेशानियों का सामना अग्निशमन कर्मियों को करना पड़ा। इसके बावजूद 4 घंटे की मशक्कत के बाद 9 गाड़ी पानी एवं 160 लीटर फोम की बौछार करके इस भीषण आग पर काबू पाया गया। आगजनी का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।

सिंह ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य के दौरान अग्निशमन दल को रबर एवं प्लास्टिक के स्पोर्ट्स सामान जलने के बाद उठ रहे धुएं के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद अग्निशमन दल के द्वारा आग को दूसरे संस्थानों तक फैलने में रोका गया। 

इस भीषण आगजनी की घटना में करीबन 50 लाख रुपए का सपोर्ट सामग्री जलकर खाक हुआ है। एसडीआरएफ से धनीराम, थानेश्वर एवं अग्निशमन दल में अवतार सिंह, राजू लाल, धर्मेंद्र कुमार, पराग भोसले, राजेश कुमार, जितेंद्र वर्मा, महेंद्र चंदेल, शारदा वर्मा, घनश्याम यादव के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य में सराहनीय प्रयास किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news