दुर्ग

सर्टिफिकेट व बेल्ट वितरण कार्यक्रम
14-Nov-2023 3:04 PM
सर्टिफिकेट व बेल्ट वितरण कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 नवंबर।
कुडो मिक्स मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन जिला दुर्ग द्वारा शनिवार को एक दिवसीय महात्मा गाँधी स्कूल दुर्ग में सर्टिफिकेट और बेल्ट वितरण का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें कुडो खेल के विभिन्न क्लब दुर्ग रविशंकर स्टेडियम, तालपुरी ए - ब्लॉक, सेजस रिसाली, गणपति विहार बोरसी, प्राथमिक शाला कसारिडीह स्कूल, धनोरा मिडिल स्कूल के खिलाडिय़ों को सर्टिफिकेट एवं बेल्ट वितरण किया गया। 

गोल्डन ब्रॉउन बेल्ट - बेल्ट जूबिया खान, युवराज साहू, सिल्वर ब्रॉउन बेल्ट - यस चंद्रा. यथार्थ भलाधरे, रीतवीक साहू, परपल बेल्ट - खिलेश्वरी साहू. दामिनी साहू, मंजू साहू. चश्वरी साहू एवं तुकेश सप्रे, क्रिसानन्द - ब्लू बेल्ट, अनन्या साहू - ग्रीन बेल्ट, ऑरेंज बेल्ट में - मांशी जांगड़े. भूमिका मिथलेश, प्रज्ञा ठाकुर, जानवी देशमुख, माधवी ठाकुर, दिव्यांका सेन,मीमांशा साहू, कुसाग्र चौधरी, हर्षित सिन्हा, अक्षत चंद्राकर, देवराज बघेल, प्रेयस पटेल, अभिजय बघेल, थानेश्वर कौशिक, ईशान सेन, मानव सेन और प्रवीण सोनबेर रहें।

यल्लो बेल्ट में - राहुल चंद्राकर, आशीष राजपूत, कुणाल चंद्राकर, जिनतेंद्र राजपूत, प्रियांशु खोबरागड़े, अंकित साहू, जोशुआ हेली गनी, प्रयांश कुमार साओ, अभिजीत यादव, हिमांशु सिन्हा, अथर्व ठाकुर, जयकिशन सोनी, जोशेफ एली गनी, राज ठाकुर, पंकज टांदेकर, अक्षत आर्यन, अनस कुरैशी, ओजस धीमर, अंशुमन रजक, यशवीर भारद्वाज, योगेश बघेल, नरेश राव मेश्राम, लक्की निर्मलकर, विवान निर्मकलर, अक्षत चंदेल, एकांशी साहू,उत्पलावैष्णव,दृष्टि शर्मा, ख्याति ठाकुर, भेनुसाहू और इयाना देशमुख रहें। 

इस अवसर पर कुडो मिक्स मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन जिला दुर्ग की सचिव एवं प्रशिक्षिका लीलिमा सोनी कौशल ने जानकारी दिया कि 2 अगस्त को हुए बेल्ट एग्जाम में यह सभी खिलाड़ीगण अपना अच्छा प्रदर्शन किया, जिसका परिणाम आज इन्हें मिला है आगे और बेहतर प्रदर्शन करने की कामना किये जिलाध्यक्ष अनुराधा सिंह ने सभी बालक - बलिकाओं को शुभकामनायें दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news