दुर्ग

बीएसपी में स्लैग पलटने से विस्फोट, पोकलेन भी खाक
14-Nov-2023 4:20 PM
बीएसपी में स्लैग पलटने से  विस्फोट, पोकलेन भी खाक

गंभीर रूप से झुलसा कर्मचारी सेक्टर-9 में भर्ती

छत्तीसगढ़ संवाददाता
भिलाई नगर, 14 नवंबर।
भिलाई स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में कल शाम जोरदार विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि शाम करीब 5 बजे स्लैग पलटने के दौरान हुए इस विस्फोट से एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया। उसे तुरंत मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां से सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि जिस प्वाइंट पर गर्म स्लैग गिराया गया, वहां पहले से पानी गिरा हुआ था। पानी में गर्म स्लैग गिरते ही वहां विस्फोट हो गया। इससे कर्मचारी संघ में रोष है। बीएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

गंभीर रूप से झुलसे कर्मचारी की पहचान विनोद कुमार (49 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कि एफएसएनएल का स्किल्ड ठेका श्रमिक और पोकलेन ऑपरेटर भी है। विस्फोट के साथ दूर दूर तक छलके गर्म स्लैग से विनोद का हाथ और दाहिना पैर झुलस गया है। सेक्टर-9 हास्पिटल की बर्न यूनिट में उसका इलाज जारी है।

भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक कल देर शाम थिंबल खाली करने की प्रक्रिया के दौरान यह विस्फोट हुआ। वहां काम कर रही पोकलेन मशीन भी गर्म स्लैग की चपेट में आ गई,  जिससे वो पूरी जलकर खाक हो गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news