दुर्ग

गोवर्धन पूजा कर गौधन को खिलाई खिचड़ी
15-Nov-2023 3:09 PM
गोवर्धन पूजा कर गौधन को खिलाई खिचड़ी

यादव समाज के लोगों ने गौधन को बांधा सोहई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग,  15 नवंबर।
जिले भर में गोवर्धन पूजा का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। यादव समाज के लोगों एवं पशुपालक किसानों ने गौशाला में गोबर से गोवर्धन बनाकर पूजा कर सपरिवार पूजा अर्चना की,  साथ ही गौधन की भी आरती कर पूजा अर्चना की, तत्पश्चात गौधन को खिचड़ी खिलाई, वहीं यादव समाज के लोगों ने किसानों के घर पहुंचकर उनके गौधन को सोहई बांधा।

छत्तीसगढ़ गोवर्धन पूजा का उमंग व उत्साह देखते ही बनता है, सुबह से किसान व यादव समाज के लोग गौधन को नहलाया इसके पश्चात गोबर से गौशाला ( गाय कोठा) में गोवर्धन बनाकर इसे मेमरी,सिलियारी, धान की बालियों आदि से सजाया गया पश्चात घर-घर धूमधाम से गोवर्धन पूजा किया गया यादव समाज के लोग मस्ती एवं उमंग के साथ उछल कूद कर दोहा पारते पशुपालक किसानो के घर पहुंचे, जहां मयूर पंख आदि से सुसज्जित सोहई उनके पशु धन को बांधने के बाद अन्न व गौधन से किसान का घर परिपूर्ण रहे यह उन्हें आशीष भी प्रदान किया, यह क्रम दिन भर चलता रहा।

शाम के समय यादव समाज के लोग रंग बिरंगे पोशाक में राऊत नृत्य करते हुए ठाकुर जोहार कर किसानों को आमंत्रण देते हुए गोवर्धन ठौर पहुंचे, जहां घुंघरू एवं बाजे के धुन में थिरकते हुए उन्होंने मनमोहक राऊत नृत्य प्रस्तुत किया, साथ ही बीच बीच में मस्ती भरे अंदाज में उछल कूद कर प्रेरक दोहा पार रहे थे। हाथ  सुसज्जित फुलेता लाठी लिए एवं बाजुओं में साजू धारण किए यादव समाज के लोगों की सुंदरता देखते हीं बन रही थी। अंत में गोवर्धन खुंदाने के पश्चात एक दूसरे के माथे पर गोबर का टीका लगाकर बधाई दी। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने जमकर आतिशबाजी कर त्यौहार के इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news