दुर्ग

पीएम किसान सम्मान निधि, धान का समर्थन मूल्य बढ़ाकर मोदी ने किसानों का बढ़ाया मान-ललित चंद्राकार
15-Nov-2023 3:11 PM
पीएम किसान सम्मान निधि, धान का समर्थन मूल्य बढ़ाकर मोदी ने किसानों का बढ़ाया मान-ललित चंद्राकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 15 नवंबर।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्रकार अंजोरा मंडल के विविन्न गांवों मे  दीपावली के पावन पर्व पर जनसंपर्क कर जनता से मुलाकात कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं और  मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा।

उन्होंने कहा कि गांवों के विकास व समृद्धि के लिए भाजपा संकल्पित है भाजपा ही किसानों की सच्ची हितैषी है भाजपा ने किसानों के आर्थिक रुप से सशक्त बनाया है,पी एम कृषक सम्मान निधि ,कृषक बीमा योजना व धान का समर्थन मूल्य बड़ाया है लगातार किसानों की हित में नीत नए निर्णय देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है उनका मन व सम्मान बढ़ाया है, इसलिए जनता का विस्वास भाजपा  के साथ है और जब जनता भाजपा के साथ है तो भाजपा को दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र जीत से कोई नहीं रोक सकेगा।

श्री चन्द्राकर ने आगामी 17 नवंबर को कमल फूल मे बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनाने अपील की।  गांवों की जनता ने भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन देने का आश्वस्त करते हुए जीत दिलाने का संकल्प लिया।

श्री चंद्राकार  दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंजोरा मंडल के ग्राम नगपुरा,झोला, ,चन्दखुरी, कुथरेल में विशाल रैली  के रूप में घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया जिसमें अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, पुराण देशमुख,सुखदेव देवांगन, संदीप चंद्राकर, राजु यादव, चोवा राम देवांगन, मुकेश मांडले, पूर्णिमा बाई देवांगन, जसवंत गोस्वामी, प्रमिला देवांगन,बिसौहा धनकर, हेमंत सिन्हा, नरेन्द्र निषाद, दुष्यंत, शिव देवांगन, शिव निषाद, भानु पांडे, तेजराम यादव, भारती सिन्हा, इतवारी निषाद, बोहरीन देशमुख, भूपेश देशमुख, अस्वनी अमृत, चंद्रप्रकाश बेलचन्दन, माधव निषाद, विसम्बर निषाद, तोरण देशमुख, प्रहलाद देशमुख आदि कार्यकर्ता गण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news