दुर्ग

ईवीएम मशीन की कमीशनिंग पूर्ण, अब मतगणना की तैयारी में जुटा प्रशासनिक अमला
15-Nov-2023 3:12 PM
ईवीएम मशीन की कमीशनिंग पूर्ण, अब मतगणना की तैयारी में जुटा प्रशासनिक अमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 नवंबर। 
जिले में विधानसभा आम चुनाव के लिए मतदान पूर्व  ईवीएम मशीन की कमीशनिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है इसके पश्चात अब जिले का प्रशासनिक मतगणना की तैयारी में जुट गया है जिस हेतु प्रशिक्षण कार्य के सुचारू संपादन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौपे गए जानकारी के अनुसार चुनाव में उपयोग के जाने वाले सभी ईवीएम मशीनों के कमीशनिंग का कार्य पूरा कर इन्हें विधानसभा वार कड़ी पहरे के बीच साइंस कालेज, पालीटेकनिक कालेज एवं मानस भवन में रखा गया है जहां से ही मतदान के एक दिन पूर्व मतदान दलों को इन मशीनों का वितरण किया जाएगा मतगणना के लिए प्रशिक्षण 23 को  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतगणना के प्रशिक्षण के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निग ऑफिसर (समस्त), मतगणना सहायक रिटर्निग ऑफिसर 5, प्रत्येक विधानसभा हेतु 2 मास्टर ट्रेनर एवं जिले के टेबुलेशन प्रभारी अधिकारी 1, पोस्टल बैलट नोडल अधिकारी 1, ईवीएम नोडल अधिकारी 1, सुरक्षा नोडल अधिकारी 1 एवं प्रोग्रामर 1 सहित दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा के कुल 140 प्रशिक्षणार्थियों हेतु मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम दुर्ग के बीआईटी ऑडिटोरियम में 23 नवंबर को प्रात: 10 बजे से आयोजित किया गया है।

संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्य के लिए  अश्वनी देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा उनकी सहायता हेतु  अभय जायसवाल जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम के सुचारू संपादन हेतु दायित्व सौंपा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण स्थल बीआईटी ऑडिटोरियम के प्रबंधन संबंधित दायित्व प्राचार्य बीआईटी दुर्ग, सर्किट हाउस में आवश्यकतानुसार ठहरने की व्यवस्था, संबंधित प्रशिक्षणार्थियों को सूचना एवं समन्वय के कार्य का दायित्व सत्कार अधिकारी जिला दुर्ग को एवं सामग्री व्यवस्था का दायित्व  कृष्ण कुमार देवांगन , प्रकाश साहू एवं बालेश कुमार ठाकुर जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग को सौंपा गया है। इसी प्रकार तकनीकी व्यवस्था (इंटरनेट युक्त लैपटॉप प्रशिक्षण के संबंध में पीपीटी) का दायित्व  एल.बी. सिंह जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दुर्ग एवं स्टाफ,  छाया साहू सहायक प्रोग्रामर जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग,  श्रुति अग्रवाल ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दुर्ग एवं स्टाफ को, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर इत्यादि के लिए बैठक व्यवस्था का दायित्व अनुविभागीय अधिकारी (रा.) तहसीलदार दुर्ग को, स्वल्पाहार, जलपान एवं भोजन व्यवस्था का दायित्व  सीपी दीपांकर, खाद्य नियंत्रक दुर्ग एवं वीवीपैट गणना हेतु मॉडल गणना कक्षा की व्यवस्था, प्रशिक्षण हेतु ईवीएम/वीवीपैट की व्यवस्था एवं प्रशिक्षण हेतु उपलब्ध कराए गए सामग्रियों की जांच का दायित्व लवकेश ध्रुव नोडल अधिकारी एवं ईवीएम/वीवीपैट को दिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news