दुर्ग

नए मतदाताओं सहित सभी वर्गों ने किया उत्साह से मतदान
18-Nov-2023 3:09 PM
नए मतदाताओं सहित सभी वर्गों ने किया उत्साह से मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 18 नवंबर। लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को मतदाताओं ने भारी उत्साह के साथ मतदान कर दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया। दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए युवाओं के अलावा महिलाओं, पुरुषों व बुजूर्गों ने भी खासा उत्साह दिखाया। बुजूर्ग वर्ग

अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ मतदान करने मतदान स्थल पहुंचे थे। उन्होनें मतदान कर अपनी जिंदादिली का परिचय दिया। दुर्ग शहर विधानसभा

क्षेत्र के बूथ क्रमांक 158 में कसारीडीह वार्ड के पूर्व पार्षद संजय सिंह ने मतदान किया। वे मतदान के लिए अपनी बुजूर्ग माता के साथ पहुंचे थे। जन समर्पण सेवा संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी योगेन्द्र शर्मा(बंटी) ने मतदान कर दुसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होने मतदान केन्द्र में बने सेल्फी जोन में सेल्फी लेकर अपनी खुशियों का ईजहार किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने मतदान केन्द्र में सपरिवार मतदान कर लोकतंत्र की ताकत को प्रदर्शित किया।

आदर्श कन्या तिलक स्कूल दुर्ग में एक 80 वर्षीय बीमार बुजूर्ग महिला ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया और अपने कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया। गयानगर स्थित गयाबाई प्राथमिक पाठशाला में मतदान के लिए सैकड़ों की संख्या में मतदाता उमड़े। जिससे मतदान केन्द्र परिसर मतदाताओं से खचाखच भरा रहा। बावजूद मतदाताओं का मतदान के लिए उत्साह कम नहीं हुआ और वे कतारों में मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। इसी प्रकार गंजपारा स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल में मतदान के लिए मतदाताओं की भारी भीड़ जुटी।

जिससे सडक़ पर बार-बार चक्काजाम की स्थिति बनते रही। जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ा,लेकिन मतदाता मतदान करने के बाद ही वापस घर लौटे। इसके अलावा बोरसी, पोटिया, पटरीपार व अन्य क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए मतदाताओं की  लंबी कतारें लगी रही।

दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में मतदान के दौरान शुक्रवार को अलग-अलग नजारा सामने आया। आमदी मंदिर वार्ड के भाजपा पार्षद नरेश तेजवानी ने उत्साह के साथ मतदान किया और मतदान को लेकर अपनी कर्तव्यनिष्ठा प्रदर्शित की। वार्ड पार्षद नरेश तेजवानी पिछले दिनों चोटिल हो गए थे। उनके पैरों में चोटें आई है। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। बावजूद वे अपने कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए उत्साह के साथ मतदान किया। इसके अलावा वार्ड की एक युवती ने पहली बार मतदान किया। मतदान करने के बाद वह काफी उत्साहित है। युवती ने सभी से मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news