दुर्ग

लोगों ने उत्साहपूर्वक किया मतदान
18-Nov-2023 4:03 PM
लोगों ने उत्साहपूर्वक किया मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 18 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव के लिए शुक्रवार को लोगों ने उत्साह पूर्वक मतदान किया। मतदान करने में युवा वर्ग, दिव्यांग एवं बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे। मतदान केदो में शाम तक मत देने वाले मतदाताओं की भीड़ लगी रही। लोगों ने स्वेच्छा से उत्साह पूर्वक मतदान किया।

शासकीय प्राथमिक शाला बोरसी भाठा में सुबह से ही लोग अपने मतों का प्रयोग करने केंद्र में पहुंचने लगे। बूध क्रमांक 202, 203 204 205 आदि में लाइन लगाकर मतदाताओं ने वोट डाला। शासकीय कन्या माध्यमिक शाला बाजार चौक बोरसी में सुबह से ही हर मतदान कक्ष में लंबी लाइन लगी रही। बूथ क्रमांक 206 से लेकर 215 तक मे बुजुर्ग ,युवा, महिलाएं आदि लाइन लगाकर अपने मतों का उपयोग किया।

रखी गई थी दवाईयों की व्यवस्था

शासकीय प्राथमिक शाला बोरसी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवाइयों की व्यवस्था रखी गई थी और तीन मितानिन की ड्यूटी सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक लगाई गई थी। किसी को बुखार होने, चक्कर आने पर दिए जाने के लिए दवाइयां थी वहीं बीपी चेक करने की भी सुविधा रखी गई थी।

स्काउट के छात्र-छात्राओं की ली गई सेवा

शासकीय माध्यमिक शाला बाजार चौक बोरसी बस्ती के मतदान केंद्र में स्कूल के ही स्काउट गाइड के 18 छात्र छात्राओं की सेवा ली गई थी। यह बच्चे बुजुर्गों को गेट से अंदर तक लाने का कार्य कर रहे थे। सभी बच्चे लोगों को पानी पिलाने, लोगों को कक्ष क्रमांक बताने आदि मदद कर रहे थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news