रायपुर

दहेज मुक्त विवाह संस्कार कल
18-Nov-2023 4:29 PM
दहेज मुक्त विवाह संस्कार कल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 नवम्बर। समाज में फैली ज्वलंत समस्याओं और कुरीतियों को दूर करने सामाजिक संस्था सेवा  पथ द्वारा रविवार को एक साथ एक ही मंच पर माँ दुर्गा की नौ स्वरूपी 9 कन्याओं का नि:शुल्क विवाह संस्कार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे सभी वर-वधु का एक साथ मुकुट वचन, बारात लेडीस संगीत, विवाह योग्य युवतियों की आरती, फेरे (वेदी) और विशाल मंच पर मांगलिक कार्यक्रम पूरे विधि विधान से सम्पन्न कराये जायेंगे । संस्था के प्रमुख सदस्य पहलाज खेमानी और राजा बजाज ने बताया की संस्था सेवा पथ विगत वर्षो में 3 बार कन्यादान का ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है। 

पुन: चौथी बार यह नि:शुल्क कन्यादान सम्पन्न करा रही है। इससे समाज की दशा और दिशा बदलने में सहायक होगी साथ ही साथ जो माता पिता अपने बच्चों के विवाह के लिए चिंतित है उन्हें भी इन कुरीतियों से निजात मिलेगी। इस आयोजन मे विवाह करने वाले वर-वधुओं की इच्छा अनुसार दूल्हों के अलावा 9 कन्याओं की भी अनुठी बारात निकाली जायेगी।
संस्था की महिला सेवादार श्रीमती शकुंतला लखवानी, श्रीमती सुलोचना नारायणी ने बताया कि इस कन्यादान में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश व उड़ीसा के वर-वधु आकर विवाह के पवित्र बंधन में बंधेंगे। संस्था द्वारा दहेज मुक्त विवाह की एक अनुकरणीय पहल की गई, जिसमें किसी भी बेटी के पिता को कोई आर्थिक बोझ नहीं उठाना पड़ेगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news