दुर्ग

हेमचंद विवि, सेमेस्टर परीक्षा के लिए अंतिम तिथि तक 24 हजार से ज्यादा ऑनलाईन आवेदन
19-Nov-2023 2:39 PM
हेमचंद विवि, सेमेस्टर परीक्षा के लिए अंतिम तिथि तक 24 हजार से ज्यादा ऑनलाईन आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 19 नवंबर। हेमचंद यादव विवि, दुर्ग में अगामी दिसंबर-जनवरी माह में आयोजित होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं के ऑनलाईन आवेदन पत्र विलंब शुल्क के साथ जमा करने के अंतिम दिन तक कुल 24200 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए है।

यह जानकारी देते हुए विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रशांत श्रीवास्तव एवं उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रारंभ में बिना विलंब शुल्क के सेमेस्टर परीक्षा की तिथि 10 नवंबर तक निर्धारित थी तथा 10 से 18 नवंबर तक 100 रूपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षार्थियों को आवेदन पत्र जमा करने की अनुमति प्रदान की गई थी। आज आवेदन के अंतिम दिन लगभग 600 से अधिक सेमेस्टर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपना ऑनलाईन आवेदन पत्र विलंब शुल्क के साथ जमा किया।

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षाओं में महाविद्यालयों के नियमित विद्यार्थी एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएड, बीएड तृतीय सेमेस्टर, बीबीए, एलएलबी, एमएसडब्लयू, पीजी डिप्लोमा इन योगा आदि कक्षाओं हेतु परीक्षा देंगे। बीएड प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया जारी रहने के कारण बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा हेतु पृथक से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जायेंगे। शेष सेमेस्टर कक्षाओं की परीक्षा दिसंबर माह की अंतिम सप्ताह से प्रारंभ होने की विवि प्रशासन तैयारी कर रहा है।

इस बीच विद्यार्थियों को समय पर परीक्षा परिणाम उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विवि की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने परीक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर सेमेस्टर परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिका के केन्द्रीय मूल्यांकन कराये जाने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में चल रही विवि की पूरक परीक्षाओं के केन्द्रीय मूल्यांकन के फलस्वरूप उत्तरपुस्तिकाओं का तीव्र गति से मूल्यांकन हो रहा है तथा विवि द्वारा बीसीए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा एमफिल इन क्लीनिकल साइकोलॉजी, बीएबीएड भाग 02 के पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित किये जा चुके हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news