दुर्ग

जिले में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले घटा मतदान का प्रतिशत
19-Nov-2023 4:34 PM
जिले में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले घटा मतदान का प्रतिशत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 19 नवंबर। जिले में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार मतदान का 0.58 प्रतिशत कम मतदान हुआ है, जबकि पाटन व दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में पिछले चुनाव की तुलना में मतदान बढ़ा है। वहीं दुर्ग शहर, भिलाईनगर , वैशालीनगर व अहिवारा विधान सभा में वर्ष 2018 में हुए विधान सभा चुनाव की तुलना इस बार मतदान में कमी आई है।

जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में विधान सभा चुनाव के दौरान जिले के पाटन, दुर्ग ग्रामीण , दुर्ग शहर, भिलाई नगर , वैशाली नगर एवं अहिवारा विधान सभा में कुल 72.17 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था, जबकि इस बार शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान को लेकर प्राप्त आकड़े के मुताबिक जिले में कुछ 71.59 प्रतिशत मतदान पड़े जिले के इन छ: विधान सभा क्षेत्रों में कुल 1328996 मतदाता है। इनमें 951376 मतदाताओं ने मतदान किया मतदान करने वालो में 477381 पुरुष एवं 473974 महिला तथा 21 अन्य मतदाता है। मतदान के मामले में महिलाएं पुरुषों की तुलना में पीछे रही 72.29 प्रतिशत पुरुष मतदाताओ ने मतदान किया जबकि जबकि महिला मतदाताओ के मतदान का प्रतिशत 70.89 ही रहा।

पाटन में1.08 प्रतिशत अधिक मतदान

जानकारी के अनुसार पाटन विधान सभा क्षेत्र में वर्ष 2018 में 83.19 प्रतिशत मतदान हुआ। इसबार 84.27 प्रतिशत मतदान हुआ है जो पिछले चुनाव के मुकाबले 1.08 प्रतिशत अधिक है वहीं दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पिछली बार 74.47 मतदान हुआ था जबकि इस बार 74.74 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

दुर्ग शहर में सर्वाधिक 2.61 प्रतिशत घटा मतदान

पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार दुर्ग शहर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान में सर्वाधिक 2.61 प्रतिशत कमी आई पिछली बार दुर्ग शहर में 68.97 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि इस बार 66.36 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया वहीं अहिवारा में 1.22 प्रतिशत कम मतदान हुए यहां पिछले चुनाव में 73.22 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था।

इस बार 72 प्रतिशत मत पड़े इसी प्रकार के भिलाई नगर में वर्ष 2018 में 67.47 प्रतिशत मतदाताओ ने मतदान किया था, जो इस बार घट कर 66.34 रहा गया वैशाली नगर में 65.71 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी जबकि पिछली बार यहां 65.73 प्रतिशत मत पड़े।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news