दुर्ग

मतदान सामग्री वापसी स्थल पर भारी अव्यवस्था
19-Nov-2023 4:36 PM
मतदान सामग्री वापसी स्थल पर भारी अव्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 19 नवंबर। मतदान सामाग्री वापसी के दौरान चुनाव की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन का फिर पोल खुल गया मतदान सामाग्री वापसी स्थल पर भारी अव्यवस्था की स्थिति रही। कई मतदान दलो को सामाग्री जमा होने के घंटों बाद ओके सर्टिफिकेट मिला इससे दल के लोगों को अनावश्यक रूप से अव्यवस्था के बीच स्थल पर पूरी रात गुजारना पड़ा अव्यवस्था के चलते महिला मतदान कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

 कुछ मतदान कर्मियों ने बताया कि वे रात 12 बजे तक अपना मतदान सामग्री जमा कर चुके थे मगर उन्हें ओके सर्टिफिकेट सुबह 4 बजे दिया गया। इससे पूरी रात वहीं गुजारना पड़ा वहां पर थके हुए मतदान कर्मियों के लिए आराम से बैठने की भी व्यवस्था नहीं थी। जिन महिला कर्मचारियों के घर रात में उन्हें लेने वाले नहीं थे, उन्हें भी रात भर खुले आसमान के नीचे स्थल बिछे कारपेट के बीच बैठकर गुजारना पड़ा। रात में रूकी महिला मतदान कर्मियों के लिए अलग से ठहरने की व्यवस्था नहीं की गई थी न ही मतदान सामग्री वापसी स्थल पर उनके लिए वाशरूम की समुचित व्यवस्था थी पेयजल की भी समुचित व्यवस्था का अभाव था पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था भी नहीं की गई थी। जिन मतदान कर्मियों को रात में लेने उनके परिजन नहीं पहुंच पाए उन्हें काफी दिक्कतों के बीच रात गुजारना पड़ा। मतदान सामाग्री वितरण के दौरान भी काफी अव्यवस्था का आलम था। मतदान के दौरान भी मतदान केन्द्रों में दिव्यांगों के लिए  व्हीलचेयर नहीं होने सहित कई प्रकार की शिकायतें रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news