दुर्ग

7370 मतदाताओं ने डाक मतपत्र से किया मतदान
20-Nov-2023 3:00 PM
7370 मतदाताओं ने डाक मतपत्र से किया मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 20 नवंबर। विधानसभा चुनाव के लिए जिले में 7370 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया इनमें निर्वाचन ड्यूटी में तैनात एवं सेवा मतदाताओं से अब तक 6846 डाक मतपत्र  प्राप्त हुए है वहीं जिले में पहली बार 460 दिव्यांग व 80 वर्ष या इससे अधिक आायु के मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से वोट डाले।

गौरतलब है कि निर्वाचन ड्यूटी में तैनात शासकीय कर्मचारियों के लिए जिला उद्योग केन्द्र कार्यलय में सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया था जहां से डाकमत पत्र प्राप्त करने के साथ जमा भी कर सकते थे, उक्त सुविधा केन्द्र से विशेष संवाहक द्वारा6846 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं वहीं सेवा मतदाताओं से अब तक  कुल 64 डाक मतपत्र प्राप्त किए गए। इसी प्रकार पहली बार निर्वाचन आयोग ने पहली बार दिव्यांग एवं80 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाताओं को उनके घर में दल भेजकर मतदान कराने की सुविधा शुरू की है इसके लिए विशेष मतदान दल गठित किए गए थे जिनके द्वारा ऐसे मतदाताओं के आवेदन पर उनके घर पहुंचकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया गया इस सुविधा के माध्यम से सर्वाधिक द्रुर्ग शहर के ऐसे201 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया वहीं वैशाली नगर 107, पाटन 58, अहिवारा 47, भिलाईनगर 29 एवं दुर्ग के 18 मतदाताओं का डाक मतपत्र प्राप्त हुआ।

दुर्ग शहर से सर्वाधिक व भिलाईनगर से सबसे कम डाक मतपत्र

डाक मतपत्र सर्वाधिक दुर्ग शहर के कुल 2234 मतदाताओं ने मतदान किया, वहीं सबसे कम भिलाई नगर विधान सभा में 862 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार दुर्ग ग्रामीण 1309, वैशाली नगर1063, पाटन 1013 एवं अहिवारा विधानसभा से 889 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news