दुर्ग

जिला व राज्य स्तरीय कराते में गायत्री स्कूल के खिलाडिय़ों का दबदबा
20-Nov-2023 3:14 PM
जिला व राज्य स्तरीय कराते में गायत्री  स्कूल के खिलाडिय़ों का दबदबा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई, 20 नवंबर। विगत दिनों कस्तुरबा महिला मंडल में संपन्न हुई जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता में गायत्री विद्यापीठ तथा गायत्री कराते का के 28 खिलाडिय़ों ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए शाला के कराते प्रशिक्षक जय प्रकाश साहू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 120 कराते खिलाड़ी शामिल हुए जिसमें से गायत्री विद्यापीठ के खिलाडिय़ों ने 9 स्वर्ण पदक, 12 रजत तथा 17 कांस्य पदक सहित कुल 38 पदकों पर कब्जा करते हुए ओवर ऑल प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार भिलाई में आयोजित राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता के लिए एक चयन स्पर्धा भी रखी गई थी जिसमें शाला के 11 बच्चों ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता जो कि दिल्ली में आयोजित है, उसके लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। खिलाडिय़ों के द्वारा शानदार प्रदर्शन कर पदक लाने पर प्रार्थना सभा में प्राचार्य श्रीमती वत्सला अय्यर, श्रीमती पिंकी खण्डेलवाल ने बच्चों को प्रमाण-पत्र तथा मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। पदक विजेता खिलाडिय़ों के नाम इस प्रकार हैं- स्वर्ण पदक विजेता- अनंत खण्डेलवाल, अवनी खंडेलवाल, भव्य रजक, सचेतन चौगुले, खुश चावड़ा, भावेश खरे, योजस्व साहू, सिद्धांत मूंदड़ा, मयंक साहू। रजत पदक विजेता खिलाड़ी- वीयोम लड्ढा, मोक्ष साहू, दिव्यांश सेन, खुशाल जयसवाल, गोपीका चौहान, याना सरोदे, प्रनीक सोनवानी, नितिन तिवारी, प्रियंका चौगुले, सौम्य पटेल, वेद पटेल, ऋषि साहू। कास्य पदक खिलाड़ी- मौर्य रजक, याना खंडेलवाल, वारीया टेम्बेकर, वंश पटेल, पुनीत शाह, भावेश खरे, योजस्व साहू, गोपीका चौहान, याना सरोदे, तृप्ती अहीर, अभिन्न शुक्ला, शानवी रामटेके, प्रेक्षा निपाने, रूद्र सराफ, नितिन तिवारी, अवनी खंडेलवाल रहे।

इसी प्रकार राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाडिय़ों में याना खंडेलवाल, अवनी खंडेलवाल, सचेतन चौगुले, खुश चावड़ा, रूद्र सराफ, प्रियंका चौगुले, योजस्व साहू, सिद्धांत मूंदड़ा, गोपीका चौहान, अभिन्न शुक्ला, वेद पटेल रहे। छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर गायत्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष बृजकिशोर सुरजन, उपाध्यक्ष श्री राजेश जैन, संध्यादेवी सिंघल, सचिव गगन लड्ढा, सहसचिव निकुंज सिंघल, संरक्षक नंदकिशोर सुरजन, सांस्कृतिक प्रभारी हरीश गांधी, शाला की प्राचार्य वत्सला अय्यर, पिंकी खण्डेलवाल, उपप्राचार्य रश्मि ठाकुर, वन्दना डुंभरे, प्रशासक अनिल वाजपेयी एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभागी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news