दुर्ग

सांसद विजय बघेल के आश्वासन बाद सेक्टर-10 टावर से सतपाल उतारे गए
24-Nov-2023 1:56 PM
सांसद विजय बघेल के आश्वासन बाद सेक्टर-10 टावर से सतपाल उतारे गए

मारपीट करने वाले आरोपी पार्षद और उसके बेटे की गिरफ्तारी न होने से नाराज हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भिलाई नगर, 24 नवंबर।
मारपीट करने वाले आरोपी पार्षद और उसके बेटे की गिरफ्तारी न होने से नाराज होकर सेक्टर-10 निवासी सतपाल सिंह आज सेक्टर-10 मार्केट स्थित टावर पर चढ़ गए। मौके पर सैकड़ों लोगों का हुजूम इक_ा हो माजरे को समझने के प्रयास में लगा रहा। पुलिस अधिकारी और एसडीआरएफ टीम भी मौके पर सतपाल सिंह को समझाती रही। सूचना पर सांसद दुर्ग विजय बघेल भी पहुंचे और उन्होंने सतपाल से फोन पर बात कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद सतपाल सिंह कड़ी मशक्कत के बाद टावर से नीचे उतार लिए गए।

ज्ञात हो कि पार्षद अभय सोनी और उसके बेटे की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज पीडि़त सतपाल सिंह सेक्टर-10 मार्केट स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गए। बाद में मौके पर पहुंचे सांसद विजय बघेल ने उनसे फोन पर बात कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब जाकर सतपाल टावर से उतरे हैं। 

आरोप है कि पार्षद अभय सोनी और उसके बेटे ने सतपाल से मारपीट की थी। इतना ही नहीं थाने के अंदर भी धौंस दिखाई थी। इस मामले में सतपाल पर भी केस दर्ज किया गया है। इससे आहत सतपाल टावर में चढक़र आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। 


गौरतलब हो कि भिलाई नगर में चुनाव के ठीक बाद हुई इस मारपीट के मामले में काउंटर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। सतपाल का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी पार्षद और उसके बेटे को अब तक गिरफ्तार नहीं किया, उसने थाना के अंदर भी दबाव बनाया था। आरोपी खुलेआम घूम रहा है और पुलिस उसे बचा रही है, जिससे नाराज हो वो टावर पर चढ़े और सांसद विजय बघेल के आश्वासन बाद नीचे उतरे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news