दुर्ग

जेसीआई दुर्ग-भिलाई 26/11 के शहीदों को क्रिकेट मैच के जरिये देगा श्रद्धांजलि
24-Nov-2023 3:02 PM
जेसीआई दुर्ग-भिलाई 26/11 के शहीदों  को क्रिकेट मैच के जरिये देगा श्रद्धांजलि

दुर्ग, 24 नवंबर। जेसीआई दुर्ग-भिलाई के अध्यक्ष जेसी सुरेंद्र मोनिका खेतान जी ने बताया कि जेसीआई मुख्यतया अपने सदस्यों के व्यक्तित्व विकास  मिशन पर कार्य करती है एवं सदस्यों के जीवन के हर पहलू को निखारने व परिपूर्ण नागरिक बनाने के लिये हर अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करती है,इसी क्रम में जीवन के मानवीय पहलू को छूते हुए 26 ग्यारह के मुम्बई के होटल ताज व अन्य जगहों के हमालों  के शहीदों को क्रिकेट मैच के जरिये इस 26 नवम्बर 2023 दिन रविवार को श्रद्धांजलि देने का निश्चय किया गया है.

26 नवम्बर को सोहम में  आयोजित क्रिकेट मैच जिसे नेशनल सिक्योरिटी अवेर्नेस कप के नाम से जाना जायेगा की जिम्मेदारी मेंटर जेसी प्रशांत गोलछा जेसी कमलेश राजा कार्यक्रम प्रभारी जेसी राजेश अग्रवाल,जेसी जी.एस. एम. वामशी एवं जेसी अमूल जैन जी ने अपने मजबूत कंधों पर ली है. मेंटर जेसी प्रशांत गोलछा  ने कहा कि जेसीआई के सभी सदस्यों को जोड़े रखने के लिये क्रिकेट एक बेहतरीन माध्यम है।

कार्यक्रम प्रभारी जेसी राजेश अग्रवाल ने जानकारी दी की जेसी सदस्यों को जेसी अनुभव जैन, जेसी अतीश अग्रवाल, जेसी योगेश राठी, जेसी अमित मोहले,जेसी विजय राठी एवं जेसी लक्की टावरी की कप्तानी में 6 टीमों में तथा लेडीजेसी सदस्यों को लेडीजेसी पद्मा राठी एवं लेडीजेसी डॉ. गुंजा पिंचा की कप्तानी में 2 टीमों में बांटते हुए सभी के लिये बॉक्स क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है।

मेंटर जेसी कमलेश राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दर्शकगण योगेश अग्रवाल की न्यूट्रल अंपायरिंग में जेसी अनिल बल्लेवार एवं लेडीजेसी निशा अग्रवाल जी की रोमांचक कॉमेंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अंत मे कार्यक्रम प्रभारी अमूल जैन तथा वामशी ने बताया कि सभी सदस्यों के पंजीकरण के पश्चात अपनी अपनी टीमों के साथ गहन प्रैक्टिस की शुरुवात हो चुकी है.
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news