दुर्ग

एनएसएस का राष्ट्रीय एकता शिविर 2 से 8 जनवरी तक, हेमचंद विवि को पहली बार मेजबानी
24-Nov-2023 3:03 PM
एनएसएस का राष्ट्रीय एकता शिविर 2 से 8 जनवरी तक, हेमचंद विवि को पहली बार मेजबानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 नवंबर।
एनएसएस के राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन 02 जनवरी से 08 जनवरी 2024 तक राजनांदगांव में स्थित मॉडल कॉलेज, सोमनी में  हेमचंद यादव विवि, दुर्ग द्वारा किया जाएगा। 

विवि को राष्ट्रीय एकता शिविर आयोजन करने का दायित्व प्रथम बार प्राप्त हुआ है। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी पत्र विवि को प्राप्त हो गया है। यह जानकारी देते हुए विवि के एनएसएस समन्वयक, डॉ. आर. पी. अग्रवाल ने बताया कि हेमचंद यादव विवि, दुर्ग की मेजबानी में आयोजित होने जा रहे प्रतिष्ठापूर्ण राष्ट्रीय एकता शिविर में 13 राज्यों के स्वयं सेवक एवं कार्यक्रम अधिकारी हिस्सा लेंगे। प्रत्येक राज्य से 10 स्वयं सेवक तथा 01 कार्यक्रम अधिकारी शामिल होंगे।

डॉ. आर. पी. अग्रवाल के अनुसार पूर्ण रूप से भारत सरकार द्वारा प्रायोजित इस शिविर के आयोजन स्थल का चयन करने हेतु आज भोपाल से क्षेत्रीय निर्देशक श्रोती तथा छत्तीसगढ़ राज्य एनएसएस सम्पर्क अधिकारी, डॉ. नीता बाजपेयी ने एनएसएस अधिकारियों के साथ सोमनी स्थित मॉडल कॉलेज का भौतिक रूप से अवलोकन कर आयोजन स्थल के रूप में अनुशंसा की। 

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि 07 दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर के दौरान विभिन्न प्रांतों के स्वयं सेवक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के आदान-प्रदान अर्थात कल्चरल एक्सचेंज करेंगे। शिविर के दौरान आपसी खान-पान, रहन-सहन, रीति-रिवाज, लोकनृत्य, वाद्ययंत्र आदि से संबंधित जानकारी भी स्वयं सेवक प्राप्त करेंगे।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष हेमचंद यादव विवि, दुर्ग की 02 और टीमें पश्चिम बंगाल में स्थित नाडिया तथा हिमाचल प्रदेश के मनाली के समीप आयोजित होने वाले क्रमश: राष्ट्रीय एकता शिविर तथा राष्ट्रीय वॉटर एडवेंचर कैंप में हिस्सा लेने अगामी सप्ताह में रवाना हो रही है। इन टीमों का नेतृत्व स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय, भिलाई की संयुक्ता पाढ़ी तथा शासकीय इंदिरा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर की डॉ. चांदनी मरकाम कर रही है। विवि की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा एवं कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप ने दोनों टीमों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news