दुर्ग

नंबर प्लेट बदलकर भिलाई-दुर्ग में चल रही हैं चोरी की गाडिय़ां, जांच मेें खुलासा
24-Nov-2023 3:07 PM
नंबर प्लेट बदलकर भिलाई-दुर्ग में चल रही हैं चोरी की गाडिय़ां, जांच मेें खुलासा

दो दिन पहले चोरी हुई कार सडक़ के किनारे खड़ी मिली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 24 नवंबर। एसएसपी रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर भिलाई दुर्ग में यातायात पुलिस द्वारा लगातार गाडिय़ों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में गुरूवार को दो दिन पूर्व दुर्ग से चोरी हुई सफेद रंग की इंडिका कार यातायात पुलिस की जांच के दौरान पकड़ में आई है।

ज्ञात हो कि नेहरू नगर से अग्रसेन चौक तक यातायात पुलिस के उप निरीक्षक राजकुमार दुबे जा रही विभिन्न वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक सफेद रंग की इंडिका कार क्रमांक सीजी 04 एम 1399 कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास सडक़ के किनारे खड़ी मिली।

उन्होंने खड़ी कार के नंबर को अपने साथ ड्यूटी में कार्यरत आरक्षक रितेश सिंह एवं गोपेश्वर देशमुख के माध्यम से सर्च किया और उस गाड़ी का मालिक वेंकटेश राव निवासी भिलाई-3 निकला और गाड़ी मालिक ने बताया कि उसकी गाड़ी का असली नंबर सीजी 07 बीटी 5635 है और उनकी गाड़ी दो दिन पहले चोरी हो गई, जिसकी रिपोर्ट मोहन नगर थाने में दर्ज कराई गई है। वह गाड़ी भारत ट्रैवल्स में अटैच है।

 यातायात विभाग के उप निरीक्षक ने मोहन नगर थाने से संपर्क स्थापित कर गाड़ी के चोरी होने की रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त होते ही वहां के स्टाफ को बुलाकर गाड़ी को मोहन नगर थाने के सुपुर्द किया।

इसके बाद सडक़ पर खड़ी गाड़ी में अंकित नंबर को सर्च किया तो उसका मालिक विकास दुबे कादंबरी नगर दुर्ग निकला। यातायात विभाग के उपनिरीक्षक ने गाड़ी मालिक से संपर्क स्थापित किया तो वाहन मालिक ने बताया कि उस नंबर की गाड़ी उनकी है और इस समय वह उनके घर पर खड़ी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news