दुर्ग

चावल जमा नहीं करने वाले 64 राइस मिलर्स को अंतिम नोटिस जारी
24-Nov-2023 3:09 PM
चावल जमा नहीं करने वाले 64 राइस  मिलर्स को अंतिम नोटिस जारी

30 तक कस्टम मिलिंग का बकाया चावल जमा करने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 नवंबर।
जिले में कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं करने वाले 64 राइस मिलर्स को अंतिम नोटिस जारी किया गया है जारी नोटिस में उन्हें 30 नवम्बर तक कस्टम मिलिंग का बकाया चावल जमा करने निर्देश दिए गए। इस संबंध में प्रमुखता से मुद्दा उठने के बाद डीएमओ के द्वारा राइस मिलर्स को यह नोटिस जारी किया गया है। 

जानकारी के मुताबिक गत वर्ष खरीफ सीजन में उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से उपार्जित धान का जिले 151 राइस मिलर्स ने कस्टम मिलिंग के लिए उठाव किया था इनमें 64 राइस मिलर्स ने अब तक कस्टम मिलिंग का संपूर्ण चावल जमा नहीं किया है, जिन मिलर्स को नोटिस जारी किया गया है उनसे उनके द्वारा उठाव किए गए धान के अनुपात में कुल 1 लाख98 हजार 260 मीट्रिक टन अनुपातिक चांवल जमा लेना था इसमें अब तक 1 लाख68 हजार 735 मीट्रिक टन कस्टम मिलिंग का चांवल जमा किया गया है शेष जमा योग्य चांवल - 29हजार 527 मीट्रिक टन है पूरा चावल जमा नहीं करने वाले 3 राइस मिलर्स ऐसे है जिनसे 10 हजार क्विंटल से अधिक चावल जमा लेना बाकी है वहीं 23 राइस मिलर्स से 5हजार क्विंटल से चावल जमा लेना है। 

उपार्जन केन्द्रों से उठाव के लिए 1660 टन धान का डीओ जारी

जानकारी के अनुसार इस वर्ष अब तक जिले में कुल 34851.32 मीट्रिक टन धान उपार्जित किया जा चुका इनमें से मिलर्स को 1660 मीट्रिक टन धान का उठाव करने डी ओ जारी किया जा चुका है। इसके विरुद्ध अब तक उपार्जन केन्द्र से 482 मीट्रिक टन धान मिलर को प्रदाय भी किया जा चुका है। जिले पंजीकृत किसान -111042 है। इनमें अब तक धान बेचने वाले किसानों की संख्या 8516 है, अर्थात जिले में 7.67 फीसदी पंजीकृत किसान धान बेचने चुके हैं जिला विपणन अधिकारी भौमिक बघेल के अनुसार खरीफ वर्ष 2023-24 में किसानों से बायोमेट्रिक एथेंटिकेशन से आधार सत्यापन कर 60 प्रतिशत किसानों का खरीदी किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news