दुर्ग

बीएसपी की एजीएम प्रियंका होरा हुईं सस्पेंड
24-Nov-2023 10:10 PM
बीएसपी की एजीएम प्रियंका होरा हुईं सस्पेंड

सेल सीडीए रूल्स के तहत हो सकती है बड़ी कार्रवाई

दुर्व्यवहार, चीजें फेंकने और अधीनस्थ कर्मचारी पर धौंस दिखाने का देखिए विडियो 

भिलाई नगर, 24 नवंबर। भिलाई स्टील प्लांट के इंटरनल ऑडिट डिपार्टमेंट की एजीएम प्रियंका होरो के खिलाफ जांच बाद आज शाम उन्हें सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है। अब उनकी इंक्वायरी होगी और चार्जशीट भी जारी की जाएगी।

आपको बता दें कि सेल के सीडीए रूल्स की चपेट में भी इस एजीएम के आने की संभावना बलवती है। सेल सीडीए रूल्स के तहत आगे की विभागीय कार्रवाई के तहत अब उन्हें कारण बताओ नोटिस या चार्जशीट दी जाएगी। प्रबंधन सूत्रों के मुताबिक फिलहाल इस पर फैसला होना है। अगर चार्जशीट दी गई तो सीडीए रूल्स के तहत उन्हें बड़ी सजा भी हो सकती है।
गौरतलब हो कि कल दोपहर 12 बजे एजीएम द्वारा आफिस में चीजें फेंकने और अधीनस्थ कर्मचारियों से दुर्व्यवहार किए जाने सहित महिला कर्मी से मारपीट की शिकायत मिली थी। इसके बाद विभागीय सीसीटीवी के फुटेज में उनका आक्रामक रूख साफ तौर पर जांच टीम को मिला है नतीजतन प्रबंधन ने एजीएम के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए शाम को सस्पेंड आदेश जारी कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच अभी भी जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news