दुर्ग

हेमचंद विवि की एनएसएस टीम हिमाचल प्रदेश में आयोजित वॉटर एडवेंचर कैंप के लिए रवाना
25-Nov-2023 2:17 PM
हेमचंद विवि की एनएसएस टीम हिमाचल प्रदेश में आयोजित वॉटर एडवेंचर कैंप के लिए रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 नवंबर।
हेमचंद यादव विवि, दुर्ग की एनएसएस टीम आज हिमाचल प्रदेश स्थित पोंग डेम में 27 नवंबर से 06 दिसंबर तक आयोजित होने वाले वॉटर एडवेंचर कैंप हेतु रवाना हुई। 

यह जानकारी देते हुए विवि के एनएसएस समन्वयक, डॉ. आर. पी. अग्रवाल ने बताया कि आज टीम को छत्तीसगढ़ राज्य की एनएसएस सम्पर्क अधिकारी डॉ. नीता बाजपेयी, विवि के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव एवं विवि एनएसएस समन्वयक, डॉ. आर. पी. अग्रवाल ने रवाना किया। इस अवसर पर नीता बाजपेयी ने अपने संबोधन में एनएसएस के स्वयं सेवकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज विवि से रवाना होते ही आपका एडवेंचर कैप आरंभ हो चुका है। सभी स्वयं सेवक रेल यात्रा के दौरान तथा कैंप में पूर्ण आनंद लेते हुए हर चुनौती का डटकर मुकाबला करे। एनएसएस के स्वयं सेवकों की यही विशेषता है।

विवि के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वॉटर एडवेंचर कैंप के दौरान सावधानी अवश्य बरते तथा अपने साथी प्रतिभागियों का भी ध्यान रखे। अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागी स्वयं सेवकों को कैंप के दौरान ध्यान रखने वाली उल्लेखनीय बातों की जानकारी दी। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि सफलतापूर्वक कैंप समाप्ति के पश्चात् वापस लौटने पर स्वयं सेवकों द्वारा एडवेंचर कैंप के दौरान सीखी गई बातों का प्रस्तुतिकरण विवि की कुलपति के समक्ष कराया जायेगा।

विवि के एनएसएस समन्वयक, डॉ. आर. पी. अग्रवाल ने बताया कि इस टीम का नेतृत्व शासकीय इंदिरा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर की डॉ. चांदनी मरकाम कर रही है तथा भाग लेने वाले स्वयं सेवकों में पुष्पेन्द्र साहू, शिवनाथ साइंस कॉलेज, राजनांदगांव, संदीप कुमार, शासकीय महाविद्यालय, छुरिया, टिकेश्वरी देवांगन, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव, निशा साहू, शासकीय महाविद्यालय, निकुम, तनुप्रिया साव, शासकीय महाविद्यालय, वैशाली नगर तथा शिवम मौर्य, कल्याण महाविद्यालय, भिलाई शामिल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news