दुर्ग

आने वाला समय मटेरियल साईंस का होगा-डॉ. तापस माजी
25-Nov-2023 2:19 PM
आने वाला समय मटेरियल साईंस का होगा-डॉ. तापस माजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 नवंबर।
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के राधाकृष्णन हॉल में जवाहर लाल नेहरू सेंटर फॉर एडवॉडस साइंटिफिक रिसर्च, बंगलुरू के डॉ. तापस कुमार माजी का विषेष व्याख्यान आयोजित किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.ए. सिद्दीकी ने महाविद्यालय में उनका स्वागत किया तथा उन्हें महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों एवं महाविद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया। 

प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के व्याख्यान से विद्यार्थियों को नि:संदेह लाभ मिलेगा और अधिक से अधिक विद्यार्थी विज्ञान के क्षेत्र में अपना योगदान करेंगे। महाविद्यालय की उपलब्धियों पर डॉ. माजी ने हर्ष व्यक्त किया तथा इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करने में अपनी प्रसन्नता जाहिर की। 

भारत सरकार द्वारा शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से सम्मानित डॉ. माजी ने “Mimiking photosynethesis by function of metal organiz frameworks” विषय पर अपना व्याख्यान दिया। व्याख्यान के पूर्व डॉ. सुनीता बी मैथ्यू ने डॉ. माजी का संक्षिप्त परिचय दिया। 

डॉ. माजी ने फोटो सिन्थेसिस से उत्पन्न होने वाले कार्बन डाई आक्साइड को विभिन्न मटेरियल्स का उपयोग करके इसे अन्य प्रोड्क्ट्स में परिवर्तित कर ग्लोबल वार्मिंग को कम करने की दिषा में किए गए अपने कार्यों को समझाया। उन्होंने  photosynethesis  के थाइलेकॉइड मेम्बरेन मॉडल को अत्यंत गहनता से समझाया एवं पर्यावरण में कार्बन डॉय आक्साइड को कम करने, स्थरीकरण तथा रिडक्षन रियेक्षन को बहुत ही आसान शब्दों में समझाया।

 डॉ. माजी के व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक रूचि उत्पन्न करना था, जिससे युवा मस्तिष्क को वैज्ञानिक शोध की दिषा में अधिकतम उपयोग किया जा सके। उन्होंने व्याख्यान के पश्चात् अपने संस्थान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं वहां चलाये जा रहे, विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया जिससे महाविद्यालय के विद्यार्थी जवाहर लाल नेहरू सेंटर फॉर एडवॉडस साइंटिफिक रिसर्च, बंगलुरू में जाकर एडवांस रिसर्च की दिषा में कार्य करने हेतु मार्गदर्शन ले सकें। 

इस कार्यक्रम में डॉ. जगजीत कौर सलूजा, डॉ. अनुपमा अस्थाना, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. प्रज्ञा कुलकर्णी, डॉ. उषा साहू, एवं अन्य प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक तथा सभी विज्ञान विभागों के स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिल कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कुसुमांजलि देशमुख ने दिया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news