दुर्ग

मारपीट और अपमान के आरोपी पार्षद और पुत्र गिरफ्तार
25-Nov-2023 2:52 PM
मारपीट और अपमान के आरोपी पार्षद और पुत्र गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 25 नवंबर। मारपीट और अपमान के आरोपी पार्षद और पार्षद पुत्र को पुलिस ने कल  गिरफ्तार कर लिया ।

ज्ञात हो कि मारपीट करने वाले आरोपी पार्षद और उसके बेटे की गिरफ्तारी न होने से नाराज होकर सेक्टर-10 निवासी सतपाल सिंह शुक्रवार सुबह सेक्टर-10 मार्केट स्थित टावर पर चढ़ गए। मौके पर सैकड़ों लोगों का हुजूम इक_ा हो गया था। पुलिस अधिकारी और एसडीआरएफ टीम भी मौके पर सतपाल सिंह को समझाती रही। सूचना पर सांसद दुर्ग विजय बघेल भी पहुंचे और उन्होंने सतपाल से फोन पर बात कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद सतपाल सिंह कड़ी मशक्कत के बाद टावर से नीचे उतार लिए गए।

आरोप है कि चुनाव प्रचार-प्रसार संबंधी बात को लेकर अश्लील गालियां देते हुए मारपीट की गई। साथ ही प्रार्थी की धार्मिक भावना को आहत करने की नीयत से मारपीट करते समय सतपाल सिंह की पगड़ी भी खोल दी गई थी। घटना के बाद प्रार्थी सतपाल सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह निवासी सेक्टर-10 भिलाई द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गयी कि सेक्टर-10 भिलाई निवासी पार्षद अभय सोनी (64) एवं उसके पुत्र अमनदीप सोनी ( 25) द्वारा प्रार्थी से मारपीट की गई। पुलिस द्वारा प्रार्थी के रिपोर्ट पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 294, 295ए, 323, 506, 34 भादवि का अपराध पाए जाने से प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

घटना के बाद से लगातार प्रार्थी सतपाल सिंह को प्रकरण की विवेचना के अनुक्रम में अपना कथन देने हेतु तलब किया जा रहा था परन्तु प्रार्थी कथन देने हेतु उपस्थित नहीं हो रहा था, इस संबंध में प्रार्थी को नोटिस भेजा गया। 22 नवंबर की शाम प्रार्थी सतपाल सिंह थाना उपस्थित आकर अपना कथन दिए।

 घटना के बाद से दोनों आरोपी पिता-पुत्र फरार हो गए थे। पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने कल  दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधि संगत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news