दुर्ग

टोकन लेने पहुंच रहे किसानों को एक माह बाद की मिल रही तारीख
25-Nov-2023 2:55 PM
टोकन लेने पहुंच रहे किसानों को एक माह बाद की  मिल रही तारीख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 25 नवंबर। समितियों समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने टोकन लेने पहुंच रहे कई किसानों को एक माह बाद का तारीख मिल रहा है। त्योहार व चुनाव के बाद ज्यादातर किसान मशीन से फसल कटाई कर रहे है। इससे फसल कटाई द्रुत गति से चल रही है वहीं ऐसे में अब खलिहान में रखे धान के महीने भर तक सुरक्षित रखरखाव को लेकर किसान चिंतित है।

यहां बताना लाजिमी है किसानों के खेतों में फसल पककर तैयार होते ही त्योहारी सीजन शुरू हो गया, इसके बाद चुनाव के लिए मतदान का समय आ जाने से सप्ताह भर से अधिक समय तक फसल कटाई बाधित रहा।

पक चुके फसल के दाने खेतों में झड़ न जाए इसलिए बहुत से किसान मशीनों से फसल कटाई करवा रहे है, इससे समितियों धान जल्द बेचने किसानों के बीच होड़ लगी ताकि खुले आसमान के नीचे मिजाई कर रखे धान उचित रखरखाव के अभाव में खराब न हो जाए अधिकांश किसानो के पास धान को माह भर तक भंडारण कर सुरक्षित रखने समुचित व्यवस्था नहीं है इससे उनकी चिंता बढ़ गई है।

ग्राम परेवाडीह के एक कृषक ने बताया कि उनके खेत की पूरी फसल कट चुकी है। मशीन से कटाई के बाद धान खेत में ही है।

 23 नवम्बर को वे इस धान का विक्रय करने टोकन लेने पहंडोर सोसायटी पहुंचे, जहां उन्हें धान खरीदी के लिए 27 दिसंबर का समय दिया गया है। इतने लंबे समय तक फसल के सुरक्षित रखरखाव के लिए अब उन्हें अतिरिक्त खर्च पडऩा पड़ेगा नहीं तो धान को नुकसान का डर है।

एनआईसी से फिक्स कर दी है खरीदी की लिमिट

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से मिली जानकारी के अनुसार पहले आवक के हिसाब से समिति प्रतिदिन धान खरीदी लिमिट सेट कर लेते थे, मगर अब एनआईसी रायपुर से खरीदी की लिमिट फिक्स कर दी है, जोकि धान खरीदी के जितने दिन है। उसे डिवाइड कर तय किया गया। अब प्रति दिन खरीदी की लिमिट एनआईसी से तय कर दिए जाने के कारण आवक के हिसाब से समिति इसे बढ़ा भी नहीं सकता। आवक बढऩे पर कई समितियां प्रतिदिन जितनी धान खरीदी करती थी। वर्तमान इससे प्रतिदिन का लिमिट लगभग आधी है। इसकी वजह से आवक बढ़ जाने पर लंबे समय तक किसानों को अपने धान विक्रय के लिए इंतजार करने की स्थिति बन रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news