दुर्ग

स्व-विवरणी जांच में 4359 भवनों में पाए गए अंतर
25-Nov-2023 3:14 PM
स्व-विवरणी जांच में 4359 भवनों में पाए गए अंतर

 समीक्षा बैठक में हुआ खुलासा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाईनगर, 25 नवंबर।
वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है और लक्ष्य के विरूद्ध सिर्फ 16.77 प्रतिशत की वसूली पर राजस्व वसूली ठेका एजेंसी पर बिफर पड़े अपर आयुक्त। बैठक में आधी अधूरी जानकारी दिए जाने पर भी एजेंसी को फटकार लगाई। 

भिलाई निगम का राजस्व सम्पत्तिकर जलकर, भूभाटक,  दुकान किराया, यूजर चार्ज वसूली का जिम्मा पब्लिकेशन एण्ड स्टेशनर्स प्राईवेट लिमिटेड को सौंपा गया है। आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर राजस्व वसूली की समीक्षा अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने निगम सभागार मे किया जहाँ एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि 31 हजार से अधिक भवनों से 23.58 करोड़ रूपए वसूली किया जा चुका है। चुनाव तथा त्योहारी मौसम के कारण वसूली की गति मध्यम है। इस पर अपर आयुक्त बिफड पडे उन्होंने कहा कि एजेंसी की जिम्मेदारी है कि वित्तीय वर्ष समाप्ति के पूर्व दिये गये वसूली लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करे। वित्तीय वर्ष समाप्त होने जा रहा है और मात्र 16.77 प्रतिशत ही वसूल किया गया है।

अपर आयुक्त ने कहा कि एजेंसी वसूली बढ़ाने के लिए वार्डों में शिविर लगाए निगम क्षेत्र में मुनादी कराए और आगामी तीन माह के भीतर शत प्रतिशत वसूली कर दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करे।

पब्लिकेशन एण्ड स्टेशनर्स प्राईवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि अविनाश ने बताया कि कुल 92 हजार भवनों में से 31 हजार भवन से 23.58 लाख सम्पत्तिकर की राशि वसूल किया जा चुका है। 4359 घरों से जल की राशि जमा किया गया है। उसी प्रकार 1298 स्थल का भूभाटक जमा किया गया है। एजेंसी को 78 करोड़ रूपये वसूली का लक्ष्य दिया गया है, जिसकी वसूली आगामी दिनों और तेज किया जाएगा। इसी प्रकार स्वविवरणी की जाँच में जोन 1 क्षेत्र के 4085 भवनों का किया जा चुका है जिसमें से 1718 भवनों के प्रस्तूत विवरणी तथा स्थल जाँच में भिन्नता पाया गया है, ऐसे भवन स्वामी को अतर कि राशि जमा करने कहा गया है।

औद्योगिक क्षेत्र से यूजर चार्ज वसूली में आ रहे परेशानी से एजेंसी के प्रतिनिधियों ने अपर आयुक्त को अवगत कराया तो उन्होंने स्वास्थ अधिकारी को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त नरेन्द्र बंजारे, स्वास्थ अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,सम्पत्तिकर विभाग के सहायक अधीक्षक बी.एल.असाटी,  शिव शर्मा, पालेश्वर साहू, संजय शर्मा, ठेका एजेंसी के प्रतिनिधि एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news