गरियाबंद

शॉर्ट सर्किट से पैरावट में लगी आग, 10 एकड़ का पैरा जलकर खाक
25-Nov-2023 7:02 PM
शॉर्ट सर्किट से पैरावट में लगी आग, 10 एकड़ का पैरा जलकर खाक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 25 नवंबर। नवापारा क्षेत्र में एक किसान के पैरावट में अचानक आग लग गई। लोगों द्वारा आग बुझाने का काफी कोशिश की गई, पर वे सफल नहीं हुए और पूरी पैरावट जलकर राख हो गई।

दरअसल क्षेत्र में इन दिनों धान कटाई का काम जोरों से चल रहा है। किसान धान की कटाई के बाद पैरा को अपने घर एवं ब्यारा में सुरक्षित कर रख रहे हैं। ग्राम सुंदरकेरा के किसान झड़ीराम साहू और रामचंद पिता भगवानी साहू ने अपने ब्यारा में पैरावट को सुरक्षित रखे थे। इस दौरान शॉर्ट सर्किट होने से पैरा में आग लग गई। देखते ही देखते आग की पलटे बढ़ती चली गई। झड़ीराम साहू और रामचंद साहू दोनों भाईयों ने आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाए और इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और किसानों ने टैंकर व पास ही कुंए के पानी से आग बुझाने का प्रयास किए, लेकिन वे सफल नहीं हुए और पैरावट जलकर राख हो गई।

बताया जा रहा है कि खेत के पास हाईटेंशन तार निकली हुई है। जिसमें अचानक पेड़ टूटकर बिजली के पोल में गिर गया और बिजली पोल पैरावट में गिर गया। जिससे शार्ट सर्किट हाने से पैरावट में आग लग गई। पैरावट मालिक झड़ीराम साहू और रामचंद साहू ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news