दुर्ग

कायडिया दंपत्ति ने की देहदान की घोषणा
26-Nov-2023 3:22 PM
कायडिया दंपत्ति ने की देहदान की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 नवंबर।
हुडको निवासी शिव नारायण एवं उनकी पत्नी शकुंतला कायडिया ने अपने देहदान की घोषणा कर वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के सत्येंद्र राजपूत, रितेश जैन,मंगल अग्रवाल को सौंपी। इस अवसर पर दुर्ग जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ अरुण साहू, डॉ संगीता भाटिया,डॉ बी एल कोसरिया, डॉ कल्पना जेफ नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक  उपस्थित रहे व कायडिया दम्पति को शुभकामनाएं दी।

शिव नारायण के पुत्र निविश कायडिया, पुत्री निशा व निधि ने अपने माता पिता के देहदान के निर्णय का सम्मान करते हुए सहमति दी,  शिव नारायण ने बताया उनके तीनो बच्चे इंजीनयर हैं एवं आध्यात्मिक सोच रखते हैं।

शिव नारायण ने कहा बहुत समय से मन में देहदान करने की इच्छा थी ताकि हमारे इस दुनिया से जाने के बाद हमारा शरीर समाज के हित में काम आए और दो लोगों को कॉर्निया के माध्यम से नई ज्योति मिलेगी नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक ने कायडिया दम्पति के देहदान के निर्णय की तारीफ़ की व कहा नवदृष्टि फाउंडेशन नेत्रदान व देहदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है  नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों के समर्पण से दुर्ग जिला नेत्रदान में अग्रणी है।

सिविल सर्जन डॉ. अरुण साहू ने कायडिया दम्पति को ससम्मान प्रशस्ति पत्र दिया। मंगल अग्रवाल ने कहा  श्री शिव नारायण जी समाज के प्रतिष्ठित वयक्ति हैं अत: उनके नेत्रदान व देहदान से समाज में देहदान हेतु जागरूकता बढ़ेगी व सकारात्मक सन्देश जाएगा संस्था के सदस्यों ने कायडिया  दम्पति को देहदान व नेत्रदान पक्रिया  की विस्तृत जानकारी दी।

नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य हरमन दुलई  ने कहा हमारी संस्था लगातार लोगों को नेत्रदान ,देहदान व रक्तदान हेतु जागरूक कर रही है जिसके सुखद परिणाम आ रहे हैं भविष्य में यदि कोई देहदान व नेत्रदान पर कोई जानकारी चाहता है तो हमारे सदस्यों से सम्पर्क करे या 9827190500 / 9340007904  नंबर पर फोन कर जानकारी ले सकता है।

नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,मंगल अग्रवाल,किरण भंडारी,उज्जवल पींचा ,सत्येंद्र राजपूत,सुरेश जैन,राजेश पारख,पियूष मालवीय,दीपक बंसल ,विकास जायसवाल,मुकेश राठी,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ ,सपन जैन ,यतीन्द्र चावड़ा , बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख,मोहित अग्रवाल,चेतन जैन,दयाराम टांक ने  कायडिया दम्पति के देहदान के निर्णय की सराहना की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news