दुर्ग

प्रिज्म संस्थान में एक्शन रिसर्च पर कार्यशाला
27-Nov-2023 2:03 PM
प्रिज्म संस्थान में एक्शन रिसर्च पर कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 27 नवंबर। प्रिज्म स्कूल ऑफ एजुकेशन के तत्वाधान में स्टूडेंट फैकल्टी डिवेलपमेंट के तहत एक्शन रिसर्च की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में डाइट दुर्ग की प्रिंसिपल डॉ. सिसिरकोणा भट्टाचार्य तथा मुख्य अतिथि लीलस पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल  अर्चना मिश्रा  उपस्थित थी यह  कार्यक्रम प्रिज्म स्कूल ऑफ एजुकेशन और लीलास पब्लिक स्कूल के ज्वाइंट कॉलेबोरेशन  के तहत आयोजित किया गया।

इस प्रोग्राम हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन शंकराचार्य महाविधालय, मैत्री कॉलेज ,  डी ए वी मॉडल कॉलेज और अन्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपना  रजिस्ट्रेशन कराया साथ ही विभिन्न स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों ने भी अपना रजिस्ट्रेशन कराया।

कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना और स्वागत गीत और अथितियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर, की गई। तत्पश्चा प्राचार्य डॉ अंजना शरद ने अपने सम्बोधन में बताया कि कट लेविन ने इस एक्शन रिसर्च को दिया था, और तात्कालिक समाधान को एक्शन रिसर्च कहते हैं, पुन: संस्था की डायरेक्ट ख्याती साहू मैडम ने बताया कि एक्शन रिसर्च क्लॉस रूम टीचिंग के लिए बहुत आवश्यक है, अर्चना मिश्रा मैडम ने अपने सम्बोधन में बताया कि आदर्श शिक्षक ही नहीं मिडियोकर शिक्षक भी अपने फील्ड में अच्छा कर सकता है, साथ ही उन्होंने प्रिज्म संस्था का धन्यवाद किया। पुन: भट्टाचार्य मैडम ने एक्शन रिसर्च को प्रभावी शाली बनाते हुए प्रश्न उत्तर, और विभिन्न उदाहरण के माध्यम से एक्शन रिसर्च को स्टेप बाई स्टेप बताया। सभी प्रतिभागियो ने सक्रिय रूप से इस कार्यशाला का लाभ उठाया। लंच ब्रैक के पश्चात् अंत में प्रतिभागिओ को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। आईयूएसी कोऑर्डिनेटर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन बीड प्राध्यापिका मीनाक्षी  ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news