दुर्ग

कुत्ते को लेकर जमकर हंगामा, पुलिस ने दर्ज की काउंटर रिपोर्ट
27-Nov-2023 3:45 PM
कुत्ते को लेकर जमकर हंगामा,  पुलिस ने दर्ज की काउंटर रिपोर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 26 नवंबर। हाउसिंग बोर्ड कालोनी में कुत्ते ने दौड़ा कर एक बाईक सवार ट्रांसपोर्टर को गिराया और काट भी लिया। जब घायल बाईक सवार डंडे से कुत्ते को मारने उसके पीछे दौड़ा तो डॉग की मालकीन सामने आ गई। विवाद बढ़ा तो लोगों की जमघट सी लग गई। दोनों पक्ष जामुल थाना पहुंचे और एक दूसरे पर आरोप मढ़ते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

जामुल थाना एएसआई नाहर सिंह शिवहरे ने बताया कि इस मामले में ईडब्ल्यूएस-1147 हाउसिंग बोर्ड निवासी पेशे से न्यूक्लीयर मेडिसिन फिजिसिस्ट सुष्मिता डे ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे वो अपने घर के बाहर मोहल्ले में टहल रही थीं, तभी बाईक से गुजर रहे व्यक्ति को देख मोहल्ले के आवारा कुत्ते भौंकने लगे। बाइकर ने उनके घर के सामने रोड पर गाड़ी खड़ी की और कुत्तों को पत्थर से मारने लगा। तभी मोहल्ले की रहने वाली कृष्णा लखोटिया ने कुत्तों को मारने के लिए एक लकड़ी का डण्डा लाकर उसे दिया तो बाइकर उससे कुत्तों को मारने लगा।  सुष्मिता ने उस व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया तो वह आक्रोशित हो गाली गलौच कर सुष्मिता के पैर पर डण्डा से मार दिया। इस रिपोर्ट पर बाईक सवार के खिलाफ धारा 294, 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सुरेंद्र सिंह (55 वर्ष) पेशे से ट्रांसपोर्टर का आरोप है कि श्रृंगारिका के पीछे वह अपने दोस्त से मिलने जा रहा था तभी कुत्तों ने उसे बाईक से गिराया और पैर में काट दिया। उसके दोस्त ने बताया कि कुत्ता सुष्मिता डे का है एवं उसी के द्वारा कुत्तों को इशारा कर उसे कटवाया गया है। क्योंकि जैसे ही वो गली में पहुंचा वहां पर सुष्मिता डे रोड पर आठ-दस कुत्ता लेकर खड़ी थी, जैसे ही सुरेंद्र मुड़ा आठ दस कुत्तों ने उसे घेर काट लिया।

दोस्त मोहन यादव और कृष्णा लखोटिया जो सुरेंद्र को भाई मानती ने एक डंडा दिया जिससे सुरेंद्र जब कुत्तो को भगाया। सुरेन्द्र का दावा है कि पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज उसके पास है। सुरेन्द्र की रिपोर्ट पर सुष्मिता डे के खिलाफ धारा 289, 336 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news