दुर्ग

संडे मार्केट में यातायात व्यवस्था को निगम ने किया दुरुस्त
27-Nov-2023 3:49 PM
संडे मार्केट में यातायात व्यवस्था को निगम ने किया दुरुस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाईनगर, 27 नवंबर। सुपेला  घड़ी चौक से गदा चौक के बीच सडक़ के दोनों किनारे पर दुकान के बाहर किये अतिक्रमण तथा सडक़ पर अवैध रूप से व्यवसाय करने वालों को बेदखल कर  निगम व पुलिस ने संडे मार्केट में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया।

निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर निगम ने रविवार को सुपेला घड़ी चौक से गदा चौक के बीच लगभग 20 दुकानों के सामने से सडक़ के दोनों किनारे पर बाँस बल्ली, टीन शेड से किये गये अवैध अतिक्रमण को निगम ने जेसीबी से बेदखल किया।

रविवार की सुबह 8 बजे से अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी के नेतृत्व मे जोन  एक एवं दो की टीम पुलिस प्रशासन के  साथ सडक़ के दोनों किनारे पर  व्यवसाय करने वाले फल ठेला, खोमचा, रेहडी, पसरा व्यापारी को सडक़ पर व्यवसाय नहीं करने की समझाइश देकर हटाया और मार्केट में दुकानदारों से दुकान के बाहर तखत रख कर अथवा बाँस बल्ली, टीन शेड डाल कर किए अतिरिक्त कब्जों को हटाने कहा।

निगम का अमला 3 स्थान पर सडक़ किनारे रखे बिल्डिंग मटेरियल को जेसीबी से डम्पर में भरवा कर जब्त किया उसी प्रकार गदा चौक के पहले एक स्थान पर काफी दिनो से रखे कंडम कार का पतासाजी करने पर कोई वाहन मालिक सामने नहीं आने पर यातायात पुलिस की टीम ने हैड्रा वाहन से लिप्ट कर जप्त किया गया।

पुराना मछली मार्केट जिसे निगम ने पार्किंग स्थल धोषित किया है उस स्थल के एक हिस्से में भी सेकेंड हेंड फर्नीचर के व्यापारी  ने अपना व्यवसाय फैला रखा था उसे बेदखल किया गया । सडक़ में गुरूद्वारा के बाद आगे बढऩे पर नाला के पास जहाँ से सडक़ की चौड़ाई बढ़ जाती वहाँ से सडक़ के दोनों ओर आबंटित दुकानदारों ने अपने दुकान के बाहर लगभग दस से पन्द्रह फीट बाँस बल्ली, टीन शेड से अतिरिक्त कब्जा कर अपना व्यवसाय कर रहे थे उस अस्थायी शेड को निगम ने हटा । पूरी कारवाई के दौरान व्यापारियों ने निगम के कार्य में अपना सहयोग दिए और अनेक व्यवसायी स्वस्फूर्त होकर अपने अतिरिक्त कब्जे को समेटते नजर आये।

कार्रवाई में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, तहसीलदार गुरूदत्त पंचभाई, यातायात पुलिस के उप अधीक्षक पी.डी.चन्द्रा,जोन आयुक्त खिरेन्द्र भोई, अभियंता नितेश मेश्राम, बसंत देवांगन, श्वेता महेश्वर, बालकृष्ण नायडू,धीरज साहू,जे.पी.तिवारी, अनिल मिश्रा, कमलेश द्विवेदी संजय शर्मा, राजेश गुप्ता, अंजनी सिंह, अरूण सिंह, मान सिंह, गुप्तानंद तिवारी, सुपेला थाना तथा यातायात पुलिस के पुरूष एवं महिला बल उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news