दुर्ग

जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट
27-Nov-2023 4:22 PM
जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट

आधा दर्जन पर जुर्म दर्ज, लहूलुहान हो पहुंचे थाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 27 नवंबर। ड्रिमसिटी शिवा पब्लिक स्कूल के पास भिलाई-3 में जमीन को लेकर दो गुटों में कल शाम जमकर मारपीट हुई है। इसके बाद लहूलुहान पहुंचे लोगों ने एक दूसरे पर आरोप मढ़ते हुए थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

प्रदीप गाईन ने पुलिस को बताया कि वह डेयरी संचालन का काम करता है तथा कल शाम उमदा ड्रिमसिटी शिवा पब्लिक स्कूल के पास अपना खेत देखने गया तो देखा कि ढालेश्वर देवांगन, उपेंद्र देवांगन व तोरण लाल देवांगन अपनी खेत के मेड़ को ट्रैक्टर से कटवा रहे थे। प्रदीप ने जब ढालेश्वर को बोला कि मेड़ को मत कटवाओ, ये मेरे हिस्से की है तो ढालेश्वर ने पहले सीमांकन करवाओ कहकर काम रोकने से मना कर दिया।

इसी बात को विवाद बढ़ा तो ढालेश्वर, उपेंद्र व तोरण लाल तीनों ने एक राय होकर मारपीट की। प्रदीप की आंख, चेहरा व छाती में चोट आई है। तभी यहां सौरभ अपने साथियों के साथ पहुंच बीच बचाव करने लगा।

उपेन्द्र ने बताया कि वह तीनों भाई अपनी समतल कृषि भूमि पर ट्रैक्टर से जुताई करा रहे थे, उसी समय प्रदीप गाईन, सौरभ शर्मा जो जमीन खरीदी बिक्री करते हैं, अपने अन्य साथी के साथ हमारे खेत में आए और बोलने लगे कि यह जमीन हमारी है इसे जुताई मत करो, तब हम तीनों भाई बोले कि यह जमीन हमारी है आप लोग इसके बगल की जमीन को सौदा किये हो उससे बात करो। इतने में वो लोग गाली गलौज करते ढालेश्वर, तोरण और मुझे घेरकर हाथ मुक्का व लात घूंसा से जमीन में घसीटकर मारपीट किए। उपेन्द्र की पसली, गर्दन, कमर व जबड़ा, तोरण के सीना, पसली, पीठ, कमर में चोट आई उसके नाक से खून निकला और वह बेहोश हो गया।

 पुरानी भिलाई पुलिस ने बताया कि इस मामले में उपेंद्र यादव (35 वर्ष) की रिपोर्ट पर प्रदीप गाईन, सौरभ शर्मा और उनके साथी, प्रदीप गाईन (33 वर्ष) की रिपोर्ट पर ढालेश्वर देवांगन, तोरण लाल और उपेंद्र देवांगन के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत कार्रवाई की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news